आदिपुरुष ( Adipurush) मूवी को लेकर विवाद थमने का नाम ले रहा है। भारत ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी फिल्म का विरोध जारी है।
नेपाल में कुछ संगठन फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड फिल्मों पर भी बैन लगाने का आदेश दिया गया है।
आदिपुरुष का विरोध नेपाल की राजधानी काठमांडू से शुरु हुआ है । इसमें एक शख्स की सबसे बड़ी भूमिका है।
काठमांडू के मेयर बालेन शाह (Balen Shah the mayor of Nepal ) आदिपुरुष मूवी का पुरज़ोर तरीके से विरोध कर रहे हैं।
बालेन शाह ने 18 जून को एक आदेश के तहत नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी बॉलीवुड मूवी की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है। वहीं टूरिस्ट प्लेस पोखरा में फिल्म पर बैन लगाया गया है।
आदिपुरुष में जानकी (सीता ) को भारत की बेटी बताया गया है। वहीं बालेन शाह के मुताबिक सीता मां का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था।
नेपाल के मेयर बालेन शाह इससे पहले भी भारत के विरोध में स्वर मुखर कर चुके हैं।
बालेन शाह ने भारत के नए संसद भवन में अखंड भारत के नक्शे पर ऐतराज़ जताया था।
बालेन शाह की आपत्ति पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि ये नक्शा तत्कालीन अशोक सम्राज्य की सीमा को दर्शाता है। उन्हें ये बता दिया गया है, वे इसे समझ भी गए हैं।