Hindi

काठमांडू का एक शख्स आदिपुरुष को पहुंचा रहा बहुत बड़ा नुकसान !

Hindi

आदिपुरुष मूवी को लेकर नेपाल में बवाल

आदिपुरुष  ( Adipurush) मूवी को लेकर विवाद थमने का नाम ले रहा है। भारत ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी फिल्म का विरोध जारी है।

Image credits: instagram
Hindi

नेपाल में बॉलीवुड फिल्मों का विरोध

नेपाल में कुछ संगठन फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड फिल्मों पर भी बैन लगाने का आदेश दिया गया है।

Image credits: prabhas instagram
Hindi

नेपाल की राजधानी काठमांडू से शुरु हुआ विरोध

आदिपुरुष का विरोध नेपाल की राजधानी काठमांडू से शुरु हुआ है । इसमें एक शख्स की सबसे बड़ी भूमिका है।

Image credits: Instagram
Hindi

बालेन शाह को है ऐतराज़

काठमांडू के मेयर बालेन शाह (Balen Shah the mayor of Nepal ) आदिपुरुष मूवी का पुरज़ोर तरीके से विरोध कर रहे हैं।

Image credits: balen shah twitter
Hindi

बालेन शाह ने हिंदी फिल्मों पर लगाई रोक

बालेन शाह ने 18 जून को एक आदेश के तहत नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी बॉलीवुड मूवी की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है। वहीं टूरिस्ट प्लेस पोखरा में फिल्म पर बैन लगाया गया है।

Image credits: balen shah twitter
Hindi

जनकनंदनी के जन्म पर शुरू हुआ विवाद

आदिपुरुष में जानकी (सीता ) को भारत की बेटी बताया गया है। वहीं बालेन शाह के मुताबिक सीता मां का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था।

Image credits: balen shah twitter
Hindi

बालेन शाह पहले भी जता चुके हैं विरोध

नेपाल के मेयर बालेन शाह इससे पहले भी भारत के विरोध में स्वर मुखर कर चुके हैं। 

Image credits: balen shah twitter
Hindi

अखंड भारत ने बालेन शाह को किया परेशान

बालेन शाह ने भारत के नए संसद भवन में अखंड भारत के नक्शे पर ऐतराज़ जताया था।

Image credits: balen shah twitter
Hindi

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी थी सफाई

बालेन शाह की आपत्ति पर  भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि ये नक्शा तत्कालीन अशोक सम्राज्य की सीमा को दर्शाता है। उन्हें ये बता दिया गया है, वे इसे समझ भी गए हैं।

Image credits: instagram

शादी में पहली बार दिखी दूल्हे करन देओल की मां, खूबसूरती में है NO. 1

इमोशनल कर देगी इन 8 मांओं की कहानी जो अपने बच्चों के लिए बनी पापा भी

दुनिया की 10 सबसे महंगी फ़िल्में, एक के बजट में बन जाएंगी 6 'आदिपुरुष'

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं हिना खान-आलिया, 1 हसीना को नहीं पहचाना कोई