Hindi

इमोशनल कर देगी इन 8 मांओं की कहानी जो अपने बच्चों के लिए बनी पापा भी

Hindi

बच्चों के लिए पिता बनी श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने अपनी लाइफ में 2 शादियां की, लेकिन उनकी दोनों ही शादी टूट गई। पतियों से अलग होने के बाद श्वेता अपने बच्चों को मां के साथ पिता का भी प्यार दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बेटी के लिए पापा भी है चारू असोपा

चारू असोपा का हाल ही में पति राजीव सेन से तलाक हुआ है। हालांकि, वह राजीव से लंबे समय से अलग रह रही थी। चारू बेटी जियाना के लिए पापा का रोल भी प्ले कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

बेटी के लिए पापा का रोल भी निभा रही जूही परमार

जूही परमार ने एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी, लेकिन कपल की मैरिड लाइफ ज्यादा लंबी नहीं चली। तलाक के बाद जूही बेटी को पापा का प्यार भी दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पापा-मम्मी दोनों है साक्षी तंवर

साक्षी तंवर से शादी नहीं की लेकिन एक बेटी को गोद लिया है, जिसका नाम दित्या है। साक्षी अपनी बेटी के लिए मम्मी के साथ पापा का किरदार भी निभा रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

उर्वशी ढोलकिया है जुड़वां बेटों के लिए पापा भी

कम उम्र में शादी और जल्दी मां बनी उर्वशी ढोलकिया का पति से जल्दी ही तलाक भी हो गया था। अपने जुड़वां बेटों के लिए वह मां के साथ पापा का रोल भी पूरी ईमानदारी से निभाती आ रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

निशा रावल बनीं बेटे के लिए पापा

एक्ट्रेस निशा रावल का पति करन मेहरा से अलगाव हो गया है। अब वह अपने बेटे काविश के लिए मां के साथ पिता का किरदार भी निभाते हुए परवरिश कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दोनों बेटियों के लिए पापा बनी चाहत खन्ना

चाहता खन्ना के लिए भी उनके दोनों पति अनलकी रहे। दोनों से तलाक लेने के बाद चाहत अब अकेले ही बेटियों की परवरिश कर रही है और लाडलियों के पापा का रोल भी निभा रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बेटे के लिए स्ट्रॉन्ग पापा भी है एकता कपूर

एकता कपूर ने शादी नहीं की लेकिन सरोगेसी से एक बेटे की मां बनी। बेटे रवि के लिए वह एक स्ट्रॉन्ग मदर के साथ फादर भी है।

Image credits: instagram

दुनिया की 10 सबसे महंगी फ़िल्में, एक के बजट में बन जाएंगी 6 'आदिपुरुष'

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं हिना खान-आलिया, 1 हसीना को नहीं पहचाना कोई

PHOTOS: पति संग रोमांटिक प्रियंका चोपड़ा, बेटी की क्यूटनेस पर फिदा सभी

एक्ट्रेस नेहा मलिक ने दिखाया परफेक्ट फिगर, फैंस ने कहा- Uff यार ना कर