इमोशनल कर देगी इन 8 मांओं की कहानी जो अपने बच्चों के लिए बनी पापा भी
Entertainment news Jun 18 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
बच्चों के लिए पिता बनी श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने अपनी लाइफ में 2 शादियां की, लेकिन उनकी दोनों ही शादी टूट गई। पतियों से अलग होने के बाद श्वेता अपने बच्चों को मां के साथ पिता का भी प्यार दे रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बेटी के लिए पापा भी है चारू असोपा
चारू असोपा का हाल ही में पति राजीव सेन से तलाक हुआ है। हालांकि, वह राजीव से लंबे समय से अलग रह रही थी। चारू बेटी जियाना के लिए पापा का रोल भी प्ले कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
बेटी के लिए पापा का रोल भी निभा रही जूही परमार
जूही परमार ने एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी, लेकिन कपल की मैरिड लाइफ ज्यादा लंबी नहीं चली। तलाक के बाद जूही बेटी को पापा का प्यार भी दे रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पापा-मम्मी दोनों है साक्षी तंवर
साक्षी तंवर से शादी नहीं की लेकिन एक बेटी को गोद लिया है, जिसका नाम दित्या है। साक्षी अपनी बेटी के लिए मम्मी के साथ पापा का किरदार भी निभा रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
उर्वशी ढोलकिया है जुड़वां बेटों के लिए पापा भी
कम उम्र में शादी और जल्दी मां बनी उर्वशी ढोलकिया का पति से जल्दी ही तलाक भी हो गया था। अपने जुड़वां बेटों के लिए वह मां के साथ पापा का रोल भी पूरी ईमानदारी से निभाती आ रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
निशा रावल बनीं बेटे के लिए पापा
एक्ट्रेस निशा रावल का पति करन मेहरा से अलगाव हो गया है। अब वह अपने बेटे काविश के लिए मां के साथ पिता का किरदार भी निभाते हुए परवरिश कर रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
दोनों बेटियों के लिए पापा बनी चाहत खन्ना
चाहता खन्ना के लिए भी उनके दोनों पति अनलकी रहे। दोनों से तलाक लेने के बाद चाहत अब अकेले ही बेटियों की परवरिश कर रही है और लाडलियों के पापा का रोल भी निभा रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बेटे के लिए स्ट्रॉन्ग पापा भी है एकता कपूर
एकता कपूर ने शादी नहीं की लेकिन सरोगेसी से एक बेटे की मां बनी। बेटे रवि के लिए वह एक स्ट्रॉन्ग मदर के साथ फादर भी है।