श्वेता तिवारी ने अपनी लाइफ में 2 शादियां की, लेकिन उनकी दोनों ही शादी टूट गई। पतियों से अलग होने के बाद श्वेता अपने बच्चों को मां के साथ पिता का भी प्यार दे रही हैं।
चारू असोपा का हाल ही में पति राजीव सेन से तलाक हुआ है। हालांकि, वह राजीव से लंबे समय से अलग रह रही थी। चारू बेटी जियाना के लिए पापा का रोल भी प्ले कर रही है।
जूही परमार ने एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी, लेकिन कपल की मैरिड लाइफ ज्यादा लंबी नहीं चली। तलाक के बाद जूही बेटी को पापा का प्यार भी दे रही हैं।
साक्षी तंवर से शादी नहीं की लेकिन एक बेटी को गोद लिया है, जिसका नाम दित्या है। साक्षी अपनी बेटी के लिए मम्मी के साथ पापा का किरदार भी निभा रही हैं।
कम उम्र में शादी और जल्दी मां बनी उर्वशी ढोलकिया का पति से जल्दी ही तलाक भी हो गया था। अपने जुड़वां बेटों के लिए वह मां के साथ पापा का रोल भी पूरी ईमानदारी से निभाती आ रही हैं।
एक्ट्रेस निशा रावल का पति करन मेहरा से अलगाव हो गया है। अब वह अपने बेटे काविश के लिए मां के साथ पिता का किरदार भी निभाते हुए परवरिश कर रही हैं।
चाहता खन्ना के लिए भी उनके दोनों पति अनलकी रहे। दोनों से तलाक लेने के बाद चाहत अब अकेले ही बेटियों की परवरिश कर रही है और लाडलियों के पापा का रोल भी निभा रही हैं।
एकता कपूर ने शादी नहीं की लेकिन सरोगेसी से एक बेटे की मां बनी। बेटे रवि के लिए वह एक स्ट्रॉन्ग मदर के साथ फादर भी है।