Hindi

एक्ट्रेस से राइटर बनी Alia Bhatt, बुक लॉन्च से आखिर क्यों गायब रहे RK

Hindi

Ed Finds A Home बुकी की लॉन्च

आलिया भट्ट ने अपने चिल्ड्रन्स क्लॉथ के ब्रांड Ed-a-Mamma के तहत children's picture books सीरीज़ की फर्स्ट बुक Ed Finds A Home पेश की है ।

Image credits: Our own
Hindi

आलिया ने टीम के साथ कराया फोटोशूट

आलिया ने इंस्टाग्राम पर बुक लॉन्चिंग की तस्वीरें शेयर की हैं । वे कैमरे के सामने पोज देते हुए स्माइल देते हुई नजर आ रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, "एक नया एक्साइटमेंट शुरू होता है ।

Image credits: Our own
Hindi

आलिया ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा-

एड फाइंड्स ए होम, एड-ए-मम्मा के यूनिवर्स से बुक्स की एक नई सीरीज़ की शुरुआत है"।

Image credits: Our own
Hindi

आलिया ने पोस्ट में बताया कि उनका बचपन बहुत सारी स्टोरी से भरा हुआ था

Image credits: Our own
Hindi

आलिया अब एक्सप्रेस करेंगी अपना बचपन

आलिया ने आगे बताया कि एक दिन मैंने अपने अंदर के बच्चे को बाहर लाने की कोशिश की, और अब इसे बुक्स के रूप में सामने ला रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आलिया को उनके चाइल्ड फैन ने गिफ्ट देकर एनकरेज किया ।

Image credits: Our own
Hindi

आलिया ने सहयोगी राइटर को कहा थैंक्स

आलिया ने अपने सपोर्टस स्टोरी राइटर विवेक कामथ, @shabnamminwalla का आभार भी जताया ।

Image credits: Our own
Hindi

रणबीर कपूर नहीं दिखे तो फैंस ने पूछे सवाल

आलिया की बुक लॉन्चिग में रणबीर कपूर नज़र नहीं आए। कई फैंस ने इस पर एक्ट्रेस से सवाल भी पूछा । हालांकि रणबीर कपूर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं।  

Image credits: Our own

ब्रालेट के साथ बनारसी लाल साड़ी, हिला देगा Monalisa का ये लुक

तो क्या इस वजह से Sonakshi Sinha ने तय किया Zaheer Iqbal से शादी करना

क्या Janhavi Kapoor, शिखर पहाड़िया ने भी शुरू कर शादी की तैयारियां ?

अब Nude फोटोशूट नहीं करा पाएंगे Ranveer Singh ! करने जा रहे ये काम