Hindi

तो क्या इस वजह से Sonakshi Sinha ने तय किया Zaheer Iqbal से शादी करना

Hindi

ज़हीर-सोनाक्षी की शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा लॉन्ग टाइम बॉय फ्रेंड ज़हीर इकबाल के साथ 23 जून को शादी कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने कंफर्म की शादी की डेट

तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए पहलाज निहलानी, पूनम ढिल्लन और हनी सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस शादी को कंफर्म किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑफीशियल अनाउंसमेंट का इंतज़ार

हालांकि सोनाक्षी सिन्हा ने अभी भी अपनी शादी की ऑफीशियल इंफर्मेशन शेयर नहीं की है।

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी शादी पर झल्लाई सोनाक्षी सिन्हा

इस बीच सोनाक्षी सिन्हा का पुराना स्टेटमेंट वायरल हो रहा है, जब उन्होंने मीडिया के एक सवाल पर रिप्लाई दिया था ।

Image credits: Social Media
Hindi

तो क्या इस वजह से सोनाक्षी ने खुद चुना अपना हमसफर ?

सोनाक्षी सिन्हा ने  मीडिया  के सवालों पर अपनी शादी  के लिए  कहा था  मेरे मां- पिता तो इसकी चिंता ही नहीं करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी ने क्लियर की अपनी बात

सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लगातार पूछे जा रहे सवालों के बीच कहा था कि “यहां तक ​​कि मेरे माता-पिता भी मुझसे मेरी शादी के बारे में मीडिया और जनता से ज्यादा नहीं पूछते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी लॉंग टाइम बॉय फ्रेंड को बना रही लाइफ पार्टनर

बहरहाल मां - पिता ने  भले ही सोनाक्षी  के लिए वर ना चुन पाएं हों लेकिन सोनाक्षी ने अपना मनपसंद हमसफर चुन लिया है । 

Image credits: Social Media
Hindi

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताई अपनी मजबूरी

सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में का था कि  आजकल के बच्चे कहां अपना माता-पिता से पूछकर अपा लाइफ पार्टनर चुनते हैं।

Image credits: instagram

क्या Janhavi Kapoor, शिखर पहाड़िया ने भी शुरू कर शादी की तैयारियां ?

अब Nude फोटोशूट नहीं करा पाएंगे Ranveer Singh ! करने जा रहे ये काम

Sonakshi Sinha, Zaheer की शादी की कंफर्मेशन,Honey Singh चुकाएंगे अहसान

Urfi Javed ने सरेआम किया Orry को Kiss, बता दिया शादी का प्लान!