Entertainment news

Urfi Javed ने सरेआम किया Orry को Kiss, बता दिया शादी का प्लान!

Image credits: Varinder Chawla

Orry के साथ स्पॉट हुईं Uorfi Javed

एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद शुक्रवार रात Orry उर्फ़ ओरहान ओरहान अवात्रामणि के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं।

Image credits: Varinder Chawla

Uorfi Javed ने किया Orry को Kiss

रेस्टोरेंट के बाहर उर्फी जावेद को सरेआम ओरी के गाल पर Kiss करते देखा गया। इस मौके से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Image credits: Varinder Chawla

Uorfi ने जताई Orry से शादी की इच्छा

पैपराजी ने जब उर्फी जावेद से उनके शादी के प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने Orry से शादी की इच्छा जताई।

Image credits: Varinder Chawla

Uorfi क्यों नहीं कर पा रहीं शादी?

ऊर्फी जावेद ने पैपराजी को जवाब देते हुए कहा, "ओरी हां ही नहीं कर रहा है, वरना मैं तो कर लूं शादी।"

Image credits: Varinder Chawla

Orry भी Urfi से शादी के लिए तैयार

मीडिया ने जब ओरी से पूछा कि क्या वे उर्फी से शादी करेंगे तो उन्होंने कहा, "क्यों नही? कौन शादी नहीं करेगा।" ओरी का रिएक्शन सुन उर्फी ने कहा, "Orry Hi Five".

Image credits: Varinder Chawla

जाते-जाते पैपराजी को यह बोल गईं उर्फी जावेद

उर्फी जावेद ने जाते-जाते शादी के सवाल पर पैपराजी पर मजाक-मजाक में ही सही, लेकिन तंज भी कसा। उन्होंने कहा, "अरे तुम्हे बड़ी पड़ी है मेरी शादी की।"

Image credits: Varinder Chawla

उर्फी और ओरी ने क्या पहना हुआ था?

रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट होते हुए उर्फी जावेद ने जहां ग्रीन कलर की समर ड्रेस पहनी हुई थी तो वहीं, ओरी को मैरून कलर के ट्रैक सूट में देखा गया।

Image credits: Varinder Chawla

उर्फी-ओरी की बॉन्डिंग पर आए ऐसे कमेंट्स

उर्फी-ओरी की बॉन्डिंग देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये जोड़ी हिट है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आज फील हुआ, भगवान ने सबके लिए कोई न को बनाया है।"

Image credits: Varinder Chawla

इंटरनेट यूजर्स ने भी दी उर्फी को शादी की सलाह

एक इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "दोनों सही हैं एक-दूसरे के लिए। कर लो शादी।" एक यूजर ने लिखा,"राम मिलाई जोड़ी।" एक यूजर का कमेंट है,"दोनों शादी कर लो प्लीज।"

Image credits: Varinder Chawla