Entertainment news

Kangana Ranaut के भाई ने की सगाई, एक्ट्रेस ने कस दिया ये तंज !

Image credits: @Kangana Ranaut instagram

कंगना रनौत ने कजिन ब्रदर वरुण की एंगेजमेंट हो गई है।

जब वरुण ने अपनी दुल्हनिया को अंगुठी पहनाई, इस दौरान वे शर्मा गईं और खुद के चेहरे को छिपाने की कोशिश की ।  

Image credits: @Kangana Ranaut instagram

कजिन वरुण को कंगना ने दी बधाई

कजिन वरुण को बधाई देते हुए कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा पोस्ट में 'भाई तेरा भी हो गया...'

Image credits: social media

कंगना रनौत ने कजिन पर कसा मजाकिया तंज

कंगना रनौत ने कजिन के कान खींचते हुए कहा कि ले भाई तेरा तो हो गया काम, सबसे छोटा लेकिन शादी की सबसे जल्दी।

Image credits: @Kangana Ranaut instagram

सांसद बनते ही भाई को बधाई देने पहुंची कंगना रनौत

कंगना रनौत ने एक सांसद के रूप में अपनी नई पारी शुरु की है। एक्ट्रेस मंडी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद भवन पहुंची हैं। हाल ही में अपने कजिन ब्रदर वरुण की सगाई में शिरकत की ।

Image credits: @KanganaTeam

कंगना रनौत ने अपने कजिन की सगाई की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

Image credits: Social Media

कंगना रनौत की पोस्ट पर उनके फैंस ने कजिन को बधाइयां दी हैं।

Image credits: Social Media

कंगना रनौत की पूरी फैमिली इस एंगेजमेंट में मौजूद रही ।

Image credits: Social Media