Entertainment news

Kalki 2898 AD की एक्ट्रेस, बिकिनी बेचना पड़ा महंगा, CAA से था कनेक्शन

Image credits: Instagram

एक्ट्रेस दिशा पाटनी 13 जून को 32 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: Disha Patani INSTAGRAM

दिशा पाटनी की डेब्यू मूवी

उत्तरप्रदेश के बरेली में जन्मी दिशा पाटनी ने साउथ इंडस्ट्री में वरुण तेजा की फिल्म लोफर से अपनी शुरुआत की थी ।

Image credits: Disha Patani instagram

दिशा पाटनी अपनी पतली कमर, बेहतरीन फिटनेस के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: Instagram

दिशा बिकिनी ब्रांड कैल्विन क्लेन की इंडिया में ब्रांड एंबेसडर हैं ।

Image credits: our own

बिकनी लवर हैं दिशा पाटनी

दिशा पाटनी अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कैल्विन क्लेन बिकिनी में तस्वीरें शेयर करती हैं।

Image credits: our own

केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पारित किया

दिशा पाटनी को साल 2019 में जब CAA प्रोटस्ट चरम पर था, तो बिकिनी का ऐड करने पर जमकर ट्रोल किया गया था ।

Image credits: our own

CAA के विरोधियों ने दिशा पाटनी को किया ट्रोल

दिशा पाटनी को साल 2019 में जब CAA प्रोटस्ट चरम पर था, तो बिकिनी का ऐड करने पर जमकर ट्रोल किया गया था ।

Image credits: our own

बिकिनी के विज्ञापन पर भड़के यूजर्स

दरअसल दिशा पाटनी ने ऐन सीएए प्रोटेस्ट के दौरान केल्विन क्लेन की बिकिनी में बेहद हॉट लुक शेयर की थी। इस पर लोग भड़क गए थे।

Image credits: our own

दिशा पाटनी को किया जमकर ट्रोल

कई नेटीजन्स ने दिशा पाटनी के इंस्टा पोस्ट पर लिखा, यहां देश के लोगों की नागरिकता संकट में है, और इन्हें अंडरगारमेंट बेचने की पड़ी है।

Image credits: Disha Patani instagram

दिशा पाटनी की अपकमिंग फिल्म

दिशा पाटनी की 600 करोड़ में बनी मूवी Kalki 2898 AD रिलीज़ के लिए तैयार है। एक्ट्रेस को इस मूवी बहुत उम्मीदें हैं।

Image credits: Disha Patani instagram