Hindi

कितनी अमीर Mirzapur 3 की STAR CAST, लिस्ट में TOP पर जानें किसका नाम

Hindi

मिर्जापुर 3 का टीजर

पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया। फैन्स को टीजर काफी पसंद आ रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कब रिलीज होगी मिर्जापुर 3

डायरेक्टर गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर की वेब सीरीज मिर्जापुर 3 अगले महीने 5 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसी बीच आपको स्टारकास्ट नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1. पंकज त्रिपाठी

वेब सीरीज मिर्जापुर 3 में अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालिन भैया का रोल अदा करने वाले पंकज त्रिपाठी 45 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. अली फजल

मिर्जापुर 3 में अली फजल गुड्डू भैया का किरदार निभा रहे हैं। Koimoi की रिपोर्ट की मानें तो उनके पास करीब 33 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

3. रसिका दुग्गल

रसिका दुग्गल वेब सीरीज मिर्जापुर 3 में बीना त्रिपाठी का रोल कर रही है। बात उनकी नेटवर्थ की करें तो उनके पास 21.9 करोड़ की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

4. श्वेता त्रिपाठी

श्वेता त्रिपाठी वेब सीरीज मिर्जापुर 3 गोलू गुप्ता का रोल निभाया रही है। बता दें कि श्वेता के पास कुल 8 करोड़ की प्रॉपर्टी है।

Image credits: instagram
Hindi

5. ईशा तलवार

वेब सीरीज मिर्जापुर 3 ईशा तलवार माधुरी यादव का किरदार निभा रही है। उनका रोल काफी इम्प्रेसिव है। बता दें कि उनके पास 26 करोड़ की प्रॉपर्टी है।

Image credits: instagram
Hindi

6. विजय वर्मा

मिर्जापुर 3 वेब सीरीज में विजय वर्मा का भी तगड़ा किरदार है। वे वेब सीरीज में भरत त्यागी का रोल कर रहे हैं। वे करीब 18-20 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है।

Image credits: instagram

Pawan Singh ने की BJP से बगावत, करारी शिकस्त मिली , अब अधर में लटके

बॉलीवुड Hero साउथ में बना खूंखार विलेन ! Nude Pics से मचाया था कोहराम

Sonakshi Sinha- ज़हीर की शादी से खुश नहीं भाई ? Boycott करेंगे !

चिराग पासवान की इकलौती फिल्म, वह भी महाडिजास्टर, 1 CR भी नहीं कमा पाई