चुनाव में बिहार की काराकाट सीट से पवन सिंह चुनाव लड़ा था, वो तकरीबन 1 लाख वोटों से हार गए थे।
Image credits: @PawanSingh909
Hindi
पवन सिंह बने निर्दलीय उम्मीदवार
पवन सिंह ने बीजेपी से बगावत करके निर्दलीय उम्मीवार के तौर पर एनडीए और इंडी गठबंधन प्रत्याशी को चैंलेज किया था।
Image credits: @PawanSingh909
Hindi
पवन सिंह की वजह से बीजेपी को भारी नुकसान
काराकाट की ये सीट आरा के पूरे क्षेत्र को प्रभावित करने वाली थी। पवन सिंह की बगावत की वजह से इस पूरे एरिया में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
Image credits: @PawanSingh909
Hindi
बीजेपी के लिए खतरा बने पवन सिंह
बीजेपी ने आरा, औरंगाबाद, बक्सर, रोहतास और काराकाट में पराजय झेली है। इसकी बड़ी वजह पवन सिंह की बगावत बताई गई है।
Image credits: @PawanSingh909
Hindi
पवन सिंह ने बगावत कर मारी पैर पर कुल्हाड़ी
काराकाट हार के साथ पवन सिंह का राजनैतिक करियर भी दांव पर लग गया है। अब बीजेपी के स्थानीय नेताओं के पास उनके खिलाफ बड़ा आधार है।
Image credits: Social Media
Hindi
बीजेपी ने आसनसोल से दी टिकट
पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दी थी, लेकिन उन्होंने यहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था
Image credits: Social Media
Hindi
पवन सिंह के लिए मुश्किल बना पॉलिटकल करियर
पवन सिंह अब भविष्य में बीजेपी की तरफ लौटते हैं, कांग्रेस, जेडीयू,आरडेडी या अन्य कोई पार्टी में शामिल होते हैं। ये तो कंफर्म नहीं है लेकिन अब कोई लोकल नेता उन्हें टिकने नही देंगे