Entertainment news

कर्मचारियों की बढेगी मुसीबत ? MP बनी Kangana Ranaut ने दिया बड़ा बयान

Image credits: Social Media

कंगना रनौत हिमाचल की मंडी लोकसभा से सांसद चुनी गई हैं।

Image credits: @KanganaTeam x

कंगना रनौत का बडा बयान

पीएम मोदी और मंत्रिमंडल की शपथ लेने के बाद कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है।

Image credits: DD National Screen grab

कंगना ने युवाओं को जुनूनी होने की कही बात

कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा - हमे जुनूनी वर्क कल्चर की तरफ बढ़ना चाहिए

Image credits: Facebook

कंगना रनौत 24x7 वर्क कल्चर

कंगना ने आग कहा कि हमें वीकएंड की वेटिंग खत्म करने की जरुरत है। किसी भी काम के लिए मनडे का इंतज़ार करने का कल्चर खत्म करने की जरुरत है।

Image credits: Social Media

कंगना ने वर्क कल्चर में पश्चिमी सभ्यता का किया विरोध

कंगना कहा कि यह सब वेस्टर्न ब्रेनवॉशिंग है।” हम अभी तक विकसित राष्ट्र नहीं हैं।”

Image credits: Social Media

नारायण मूर्ति कर चुके हफ्ते में 70 घंटे काम की बात

कंगना रनौत ने इंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्ति के स्टेटमेंट के विचार को ही आगे बढ़ाया ।

Image credits: Social Media

कंगना की अपील का होता है असर !

कंगना रनौत को फिलहाल मंत्री तो नहीं बनाया गया है।  लेकिन उनकी बात पर सरकार गौर जरुर करती है। 

Image credits: Social Media

कर्मचारिओं की बढ़ेगी मुसीबत

कंगना की मांग पर यदि वीकएंड को खत्म किया जाता है, कार्य के घंटे बढ़ाए जाते हैं तो ये कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका साबित होगा ।

Image credits: Social Media