पीएम मोदी और मंत्रिमंडल की शपथ लेने के बाद कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है।
कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा - हमे जुनूनी वर्क कल्चर की तरफ बढ़ना चाहिए
कंगना ने आग कहा कि हमें वीकएंड की वेटिंग खत्म करने की जरुरत है। किसी भी काम के लिए मनडे का इंतज़ार करने का कल्चर खत्म करने की जरुरत है।
कंगना कहा कि यह सब वेस्टर्न ब्रेनवॉशिंग है।” हम अभी तक विकसित राष्ट्र नहीं हैं।”
कंगना रनौत ने इंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्ति के स्टेटमेंट के विचार को ही आगे बढ़ाया ।
कंगना रनौत को फिलहाल मंत्री तो नहीं बनाया गया है। लेकिन उनकी बात पर सरकार गौर जरुर करती है।
कंगना की मांग पर यदि वीकएंड को खत्म किया जाता है, कार्य के घंटे बढ़ाए जाते हैं तो ये कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका साबित होगा ।
Flop हो सकती है 600 करोड़ की Kalki 2898 AD! ट्रेलर में ये 5 बड़ी खामियां
Kalki 2898 AD के ट्रेलर में दिखे 9 स्टार्स, एक को पहचानना हुआ मुश्किल
Pawan Singh की EX GF का S*XY लुक, Akshara Singh ने शर्ट खोल दिए पोज
Kalki 2898 AD के धांसू डायलॉग, अमिताभ, प्रभास, दीपिका ने मचाया कोहराम