Hindi

Flop हो सकती है 600 करोड़ की Kalki 2898 AD! ट्रेलर में ये 5 बड़ी खामियां

Hindi

रिलीज हुआ 'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर

'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर कमियों से भरपूर

बेशक नाग अश्विन ने फिल्म फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर वर्ल्ड क्लास बनाया है। लेकिन इसमें कई कमियां हैं, जो आम दर्शकों के लिहाज से इसे कमजोर बना देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कन्फ्यूज करती है फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की कहानी

अगर आपने ट्रेलर देखा होगा तो पहली बार में आपको समझमें भी नहीं आता कि आखिर फिल्म की कहानी ही क्या? हां एक-दो बार और देखने के बाद आप इसके बारे समझ सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'Kalki 2898 AD' में रियलिटी को रौंदता VFX का जाल

नाग अश्विन ने 'Kalki 2898 AD' के ट्रेलर में VFX का जाल बिछाया हुआ है, जो शानदार भी हैं। लेकिन इन VFX के आगे असल किरदार कुछ कमज़ोर नज़र आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'Kalki 2898 AD' में प्रभास विलेन या हीरो, क्लैरिटी नहीं

'कल्कि 2898 AD' में प्रभास हीरो हैं या विलेन, यह थ्योरी भी कुछ हद तक कन्फ्यूज करती है। क्योंकि वे विलेन कहने पर एक लड़की (संभवतः दीपिका पादुकोण) की तलाश कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

'Kalki 2898 AD' में दीपिका पादुकोण-प्रभास का क्या कनेक्शन

फिल्म में दीपिका-प्रभास का क्या कनेक्शन होगा? यह भी क्लियर नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे प्रभास की मां का रोल कर रही हैं, लेकिन एक सीन में दोनों साथ दिख रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या वाकई कल्कि अवतार की कहानी है 'Kalki 2898 AD'

फिल्म की स्टोरीलाइन से यह सवाल भी उठता है कि क्या वाकई यह कल्कि अवतार की कहानी है। क्योंकि ट्रेलर में प्रभास और अमिताभ के किरदारों का संघर्ष है। अवतार जैसा कुछ नहीं है।

Image credits: Social Media

Kalki 2898 AD के ट्रेलर में दिखे 9 स्टार्स, एक को पहचानना हुआ मुश्किल

Pawan Singh की EX GF का S*XY लुक, Akshara Singh ने शर्ट खोल दिए पोज

Kalki 2898 AD के धांसू डायलॉग, अमिताभ, प्रभास, दीपिका ने मचाया कोहराम

Kangana ही नहीं Shweta Tiwari से भी इश्क लड़ा चुके Chirag Paswan !