Kalki 2898 AD के धांसू डायलॉग, अमिताभ, प्रभास, दीपिका ने मचाया कोहराम
Entertainment news Jun 10 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
Kalki 2898 AD में 6 हजार सालों की कहानी
Kalki 2898 AD का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। 6000 साल के इतिहास को भविष्य के हालातों से जोड़कर दिखाया है, जब भगवान कल्कि जन्म लेंगे ।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेलर की शुरुआती कॉमेन्ट्री
स्वर- दुनिया का पहला शहर, इस वर्ल्ड का आखिरी शहर जिसे हम काशी कहते हैं। पूरी दुनिया से सब छीन लोगे तो सब कुछ तो होगा ही। ( काशी शहर में तांडव मचा हुआ है। जिससे लोग परेशान हैं। )
Image credits: instagram
Hindi
विलेन की एंट्री
इसके बाद स्वर गूंजता है - बाकि अगर कुछ है तो कॉम्पेल्क्स है भगवान एक ही सुप्रीम याकिन
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेलर में अश्वस्थामा बने अमिताभ की एंट्री का ज़बरदस्त एक्शन सीन
बच्चे का अमिताभ से सवाल- पता है आप कितने लोगों को बचा सकते हो
अमिताभ - एक की रक्षा करने केवल एक
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास की एंट्री की आहट
ये 6 हजार सालों पहले देखा था वो शक्ति वापस आ गई है, यानि अब रोशनी आने का समय आ गया है ।
Image credits: instagram
Hindi
अमिताभ और दीपिका के बीच संवाद
दीपिका - एक जान के अंदर दूसरी जान । अमिताभ - आपने अपने गर्भ में एक भगवान को स्थान दिया है ।
Image credits: Social Media
Hindi
प्रभास की धांसू एंट्री
प्रभास- सुबह - सुबह ये लड़ाई झगड़ा क्यों मचा है। कितना अच्छा सपना देख रहा था । इसके बाद एक्टर अपने स्पेशल व्हीकल में भागते दिखते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
दिशा पाटनी भैरवा से झगड़ते हुए कहती हैं- तुम्हें बस खुद से प्यार है
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास- इस दुनिया में बस एक ही साइड होती है, खुद की साइड
Image credits: Social Media
Hindi
प्रभास का दमदार डायलॉग
प्रभास- रिकॉर्ड चैक कर लो मैं आज तक एक भी जंग नहीं हारा हूं, ये भी नहीं हारूंगा।
Image credits: instagram
Hindi
अमिताभ और दीपिका के बीच संवाद
बच्चा अमिताभ से - तुम्हारी जंग फिर से शुरु हो गई है क्या ।
दीपिका - जिसने अभी तक पहली सांस भी नहीं ली वो इतनी आखिरी सांसों का कारण कैसे बन सकता है।