Hindi

कौन थीं 32 साल की Noor Malabika Das, फ़्लैट में मिली जिनकी सड़ी-गली लाश

Hindi

एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास का निधन

OTT प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास नहीं रहीं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ख़ुदकुशी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कब और कहां हुआ नूर मालाबिका दास का निधन?

रिपोर्ट्स की मानें तो नूर मालाबिका दास का निधन मुंबई के लोखंडवाला स्थित फ़्लैट में हुआ है। उनकी लाश 6 जून को पुलिस ने उनके फ़्लैट से बरामद की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कैसे सामने आई नूर मालाबिका दास के निधन की खबर

बताया जा रहा है कि पड़ोसियों को नूर मालाबिका दास के फ़्लैट से अजीब सी दुर्गंध आई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर से सड़ी-गली लाश निकाली।

Image credits: Instagram
Hindi

पंखे से लटका हुआ था नूर मालाबिका दास का शव

बताया जा रहा है कि नूर मालाबिका दास का शव पंख से लटका हुआ था और यह पूरी तरह सड़ गया था। पुलिस ने ख़ुदकुशी का मामला दर्ज कर सड़े-गले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

Image credits: Instagram
Hindi

कहां की रहने वाली थीं नूर मालाबिका दास

नूर मालाबिका दास अभी 32 साल की थीं। वे असम की रहने वाली थीं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, अंतिम वक्त में उनके पास कोई फैमिली मेंबर नहीं था।

Image credits: Instagram
Hindi

एक्ट्रेस बनने से पहले एयरहोस्टेस थीं नूर मालाबिका दास

बताया जाता है कि नूर मालाबिका दास एक्ट्रेस बाद में बनीं। पहले वे एयरहोस्टेस थीं और कतर एयरवेज में काम कर चुकी थीं। बाद में एक्टिंग के लिए उन्होंने यह प्रोफेशन छोड़ दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

काजोल के साथ 'द ट्रायल' में नज़र आई थीं नूर मालाबिका दास

नूर मालाबिका दास को डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'द ट्रायल' में देखा गया था। इसमें काजोल, जीशू सेनगुप्ता, एली खान और शीबा चड्ढा जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका थी।

Image credits: Instagram
Hindi

इन वेब सीरीज में भी नज़र आई थीं नूर मालाबिका दास

नूर मालाबिका दास 'द ट्रायल' के अलावा 'सिसकियां', 'वाकमैन', 'तीखी चटनी', 'जघन्य उपाय', 'चरमसुख', 'देखी अनदेखी' और 'बैकरोड हसल' जैसी वेब सीरीज में भी नज़र आई थीं।

Image credits: Instagram

बॉलीवुड सिंगर के पास प्रायवेट जेट, BMW से गए थे पहली बार काम मांगने

600 Cr की Kalki 2898 AD में हैं ये 16 STARS, खटाखट जानें सभी के नाम

1700 Cr लगाने के बाद भी नहीं हुआ मुनाफा, कौन है ये महा फिसड्डी हीरो

Pawan Singh की एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड लुक, Bedroom से शेयर की तस्वीर