OTT प्लेटफॉर्म पर काम करने वाली एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास नहीं रहीं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ख़ुदकुशी की है।
रिपोर्ट्स की मानें तो नूर मालाबिका दास का निधन मुंबई के लोखंडवाला स्थित फ़्लैट में हुआ है। उनकी लाश 6 जून को पुलिस ने उनके फ़्लैट से बरामद की है।
बताया जा रहा है कि पड़ोसियों को नूर मालाबिका दास के फ़्लैट से अजीब सी दुर्गंध आई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर से सड़ी-गली लाश निकाली।
बताया जा रहा है कि नूर मालाबिका दास का शव पंख से लटका हुआ था और यह पूरी तरह सड़ गया था। पुलिस ने ख़ुदकुशी का मामला दर्ज कर सड़े-गले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
नूर मालाबिका दास अभी 32 साल की थीं। वे असम की रहने वाली थीं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़, अंतिम वक्त में उनके पास कोई फैमिली मेंबर नहीं था।
बताया जाता है कि नूर मालाबिका दास एक्ट्रेस बाद में बनीं। पहले वे एयरहोस्टेस थीं और कतर एयरवेज में काम कर चुकी थीं। बाद में एक्टिंग के लिए उन्होंने यह प्रोफेशन छोड़ दिया।
नूर मालाबिका दास को डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'द ट्रायल' में देखा गया था। इसमें काजोल, जीशू सेनगुप्ता, एली खान और शीबा चड्ढा जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका थी।
नूर मालाबिका दास 'द ट्रायल' के अलावा 'सिसकियां', 'वाकमैन', 'तीखी चटनी', 'जघन्य उपाय', 'चरमसुख', 'देखी अनदेखी' और 'बैकरोड हसल' जैसी वेब सीरीज में भी नज़र आई थीं।