Hindi

1700 Cr लगाने के बाद भी नहीं हुआ मुनाफा, कौन है ये महा फिसड्डी हीरो

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर प्रभास

प्रभास ने यूं तो अपने करियर कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन बाहुबली 2 के बाद वे लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहे।

Image credits: instagram
Hindi

बाहुबली 2 के बाद आई साहो Flop

2017 में आई प्रभास की बाहुबली 2 के बाद 2019 में उनकी फिल्म साहो आई। हालांकि, ये फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई। 350 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 419 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की राधे श्याम से करोड़ों का नुकसान

2022 में आई प्रभास की फिल्म राधे श्याम से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 250 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

डिजास्टर रही Adipurush

700 करोड़ के बजट वाली प्रभास की फिल्म Adipurush को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। 2023 में आई इस फिल्म ने 354 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

सलार ने बचाई प्रभास की लाज

बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे प्रभास की लाज 2023 में आई सलार ने बचाई। 270 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 715 करोड़ का कलेक्शन किया।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की Kalki 2898 AD

प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन है।

Image credits: instagram
Hindi

600 Cr में बनी Kalki 2898 AD

आपको बता दें कि प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD को मेकर्स ने 600 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में प्रभास के कैरेक्टर का नाम भैरवा है।

Image credits: instagram
Hindi

Kalki 2898 AD की स्टारकास्ट

Kalki 2898 AD में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी, ब्रह्मानंदम लीड रोल में हैं। फिल्म 27 जून को रिलीज हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की अपकमिंग फिल्में

प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो है कनाप्पा, द राजा साब, स्पिरिट और सलार 2 हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्म 2025 में आएंगी।

Image credits: instagram

Pawan Singh की एक्ट्रेस का बेहद बोल्ड लुक, Bedroom से शेयर की तस्वीर

Modi की Oath में Kangana Ranaut का क्लासी लुक, फैंस बोले- अलर्ट रहें

ये हैं 10 सबसे अमीर सेलेब्रिटी सांसद, कंगना रनौत टॉप 2 में भी नहीं

10 STAR की 5 तेलुगु फिल्में, 1000Cr+ में बिके OTT राइट्स, मचेगा कोहराम