जून से लेकर दिसंबर के बीच कही 5 धांसू तेलुगु फिल्में रिलीज हो रही है। इन फिल्मों की रिलीज का फैन्स सालों से इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में कल्कि 2898 एडी, पुष्पा 2, देवरा, गेम चेंजर और ओजी जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज से पहले ही 5 तेलुगु फिल्मों के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिके हैं। बताया रहा है कि ये राइट्स करीब 1000 करोड़ में बिके हैं।
प्रभास की Kalki2898AD के ओटीटी राइट्स 375 करोड़ में बिके है। वहीं, तेलुगु, तमिल के डिजीटल अधिकार 200 करोड़ में अमेजन प्राइम ने खरीदे हैं। फिल्म 27 जून को रिलीज होगी।
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर पुष्पा के सीक्वल राइट्स नेटफ्लिक्स 250 करोड़ में खरीदे हैं। रश्मिरा मंदाना के साथ वाली फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।
जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara के सभी भाषाओं के अधिकार नेटफ्लिक्स 155 करोड़ में खरीदे हैं। जाह्नवी कपूर के साथ वाली फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी।
राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर की रिलीज का सभी को इंतजार है। फिल्म के राइट्स अमेजन प्राइम ने 105 करोड़ में खरीदे है। वहीं, नार्थ के राइट्स के लिए जी से बात चल रही है।
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म OG के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 92 करोड़ में खरीदे हैं। 27 सितंबर को आ रही फिल्म में इमरान हाशमी और प्रियंका मोहन है।