10 STAR की 5 तेलुगु फिल्में, 1000Cr+ में बिके OTT राइट्स, मचेगा कोहराम
Entertainment news Jun 09 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
2024 में रिलीज होगी 5 तेलुगु फिल्में
जून से लेकर दिसंबर के बीच कही 5 धांसू तेलुगु फिल्में रिलीज हो रही है। इन फिल्मों की रिलीज का फैन्स सालों से इंतजार कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कौन ही तेलुगु फिल्में हो रही रिलीज
आपको बता दें कि आने वाले दिनों में कल्कि 2898 एडी, पुष्पा 2, देवरा, गेम चेंजर और ओजी जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
करोड़ों में बिके तेलुगु फिल्मों के OTT राइट्स
रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज से पहले ही 5 तेलुगु फिल्मों के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिके हैं। बताया रहा है कि ये राइट्स करीब 1000 करोड़ में बिके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास की कल्कि Kalki 2898 AD
प्रभास की Kalki2898AD के ओटीटी राइट्स 375 करोड़ में बिके है। वहीं, तेलुगु, तमिल के डिजीटल अधिकार 200 करोड़ में अमेजन प्राइम ने खरीदे हैं। फिल्म 27 जून को रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
अल्लू अर्जुन की Pushpa 2: The Rule
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर पुष्पा के सीक्वल राइट्स नेटफ्लिक्स 250 करोड़ में खरीदे हैं। रश्मिरा मंदाना के साथ वाली फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
जूनियर एनटीआर की Devara
जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara के सभी भाषाओं के अधिकार नेटफ्लिक्स 155 करोड़ में खरीदे हैं। जाह्नवी कपूर के साथ वाली फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
राम चरण की Game Changer
राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर की रिलीज का सभी को इंतजार है। फिल्म के राइट्स अमेजन प्राइम ने 105 करोड़ में खरीदे है। वहीं, नार्थ के राइट्स के लिए जी से बात चल रही है।
Image credits: instagram
Hindi
पवन कल्याण की OG
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म OG के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 92 करोड़ में खरीदे हैं। 27 सितंबर को आ रही फिल्म में इमरान हाशमी और प्रियंका मोहन है।