Entertainment news

Kangana Ranaut को जड़ा थप्पड़, अब घुटनों पर आई Kulwinder Kaur !

Image credits: @varindertchawla instagram

कंगना के निशाने पर Kulwinder Kaur के सपोर्टर

मंडी सांसद कंगना रनौत  ने शनिवार को सोशल मीडिया पर उन लोगों पर निशाना साधा जो सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल  Kulwinder Kaur का सपोर्ट कर रहे थे।

Image credits: Instagram

कंगना रनौत ने दी कुलविंदर के सपोर्टर को दी नसीहत

कंगना रनौत तल्ख अंदाज में कहा था कि यदि आप अपराधियों का साथ दे रहे हैं तो देश के कानून को जरुर ध्यान में रखें ।

Image credits: @varindertchawla instagram

कुलविंदर को अपने किए पर पछतावा !

वहीं इस मामले में अपडेट सामने आई है। टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंगना पर हमला करने वाली कुलविंदर अब अपने किए पर पछता रही हैं।  

Image credits: Social Media

कुलविंदर कौर इस वजह से थीं नाराज़

बता दें कि कंगना रनौत पर हमला करने वाली कुलविंदर कौन ने कंगना पर आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाए थे।

Image credits: Instagram

कुलविंदर ने कंगना पर किया हमला

कुलविंदर कौर ने चंडीगढ़ एय़रपोर्ट पर कंगना रनौत पर थप्पड़ मारा था । उन्होंने जोर- जोर से चिल्लाकर एक्ट्रेस पर आरोप भी लगाए थे।

Image credits: Instagram

मां पर आरोप नहीं कर पाईं बर्दाश्त

कुलविंदर कौर ने कहा था कि उनकी मां भी किसान आंदोलन में शरीक थी, वहीं कंगना ने कहा था कि लोग 100 रुपए लेकर आंदोलन में शामिल हुए थे। आरोपी इसी बात से बेहद खफा थीं। 

Image credits: Instagram

कुलविंदर को हो सकती है सज़ा

कुलविंदर कौर को सस्पेंड किया जा चुका है। उनके खिलाफ एफआईआर भी की जा चुकी है। उनकी नौकरी भी जा सकता है। वहीं इस मामले में सजा भी हो सकती है।

Image credits: @varindertchawla instagram

कुलविंदर कौर ने जताया खेद

कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारने के खिलाफ खेद जताया है। जांच अधिकारी के सामने उन्होंने इस घटना परमाफी तो नहीं मांगी, लेकिन अफसोस जरुर जताया है।

Image credits: Instagram