चेरुकुरी रामोजी राव का निधन हो गया है। 8 जून को सुबह करीब 4:50 बजे उन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे बिजनेसमैन, मीडिया एंटरप्रेन्योर और फिल्म निर्माता थे।
वैसे तो रामोजी भारत के सबसे रईस प्रोड्यूसर थे। लेकिन उन्होंने करियर की शुरुआत पत्रकारिता में की थी। जर्नलिस्ट के तौर पर उन्होंने आंध्र प्रदेश के कई न्यूज पेपर्स में काम किया था।
रामोजी ने 1973 में खुद का न्यूज पेपर इनाडू शुरू किया, जो जल्दी ही देश के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले न्यूज पेपर्स में शामिल हो गया।
1995 में रामोजी राव ने खुद का टीवी नेटवर्क ETV नेटवर्क शुरू किया, जो क्षेत्रीय भाषाओं के सबसे पॉपुलर नेटवर्क में शामिल हुआ और आज भी इस लिस्ट में बना हुआ है।
रामोजी राव ने हॉलीवुड की तर्ज पर भारत में फिल्मसिटी बनाने का आइडिया किया। 1996 में हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी के रूप में उनका यह सपना साकार हुआ।
रामोजी फिल्मसिटी हर साल हजारों करोड़ का रेवेन्यू देती है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में इस फिल्मसिटी का रेवेन्यू 9187 करोड़ था।
रिपोर्ट्स की मानें तो रामोजी राव के पास लगभग 37583 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जो वे अपने परिवार के लिए छोड़ गए हैं।
रामोजी राव अपने पीछे पत्नी रमा देवी, बड़े बेटे किरण (और फैमिली) और छोटे बेटे सुमन की पत्नी विजयेश्वरी को छोड़ गए है। सुमन का सितम्बर 2012 में निधन हो गया था।