रामोजी परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए? आंकड़े करोड़ों नहीं अरबों में
Entertainment news Jun 08 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
रामोजी राव का निधन
चेरुकुरी रामोजी राव का निधन हो गया है। 8 जून को सुबह करीब 4:50 बजे उन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे बिजनेसमैन, मीडिया एंटरप्रेन्योर और फिल्म निर्माता थे।
Image credits: social media
Hindi
पत्रकारिता में एक्टिव रहे रामोजी राव
वैसे तो रामोजी भारत के सबसे रईस प्रोड्यूसर थे। लेकिन उन्होंने करियर की शुरुआत पत्रकारिता में की थी। जर्नलिस्ट के तौर पर उन्होंने आंध्र प्रदेश के कई न्यूज पेपर्स में काम किया था।
Image credits: social media
Hindi
रामोजी राव ने 1973 में खुद का न्यूज पेपर शुरू किया
रामोजी ने 1973 में खुद का न्यूज पेपर इनाडू शुरू किया, जो जल्दी ही देश के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले न्यूज पेपर्स में शामिल हो गया।
Image credits: Facebook
Hindi
1995 में खुद का टीवी नेटवर्क लेकर आए रामोजी राव
1995 में रामोजी राव ने खुद का टीवी नेटवर्क ETV नेटवर्क शुरू किया, जो क्षेत्रीय भाषाओं के सबसे पॉपुलर नेटवर्क में शामिल हुआ और आज भी इस लिस्ट में बना हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
रामोजी का वो आइडिया, जिसने अरबपति बना दिया
रामोजी राव ने हॉलीवुड की तर्ज पर भारत में फिल्मसिटी बनाने का आइडिया किया। 1996 में हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी के रूप में उनका यह सपना साकार हुआ।
Image credits: Facebook
Hindi
हजारों करोड़ का रेवेन्यू देती है रामोजी फिल्मसिटी
रामोजी फिल्मसिटी हर साल हजारों करोड़ का रेवेन्यू देती है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में इस फिल्मसिटी का रेवेन्यू 9187 करोड़ था।
Image credits: Facebook
Hindi
परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए रामोजी राव
रिपोर्ट्स की मानें तो रामोजी राव के पास लगभग 37583 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जो वे अपने परिवार के लिए छोड़ गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
रामोजी राव के परिवार में कौन-कौन हैं?
रामोजी राव अपने पीछे पत्नी रमा देवी, बड़े बेटे किरण (और फैमिली) और छोटे बेटे सुमन की पत्नी विजयेश्वरी को छोड़ गए है। सुमन का सितम्बर 2012 में निधन हो गया था।