Hindi

रामोजी परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए? आंकड़े करोड़ों नहीं अरबों में

Hindi

रामोजी राव का निधन

चेरुकुरी रामोजी राव का निधन हो गया है। 8 जून को सुबह करीब 4:50 बजे उन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वे बिजनेसमैन, मीडिया एंटरप्रेन्योर और फिल्म निर्माता थे।

Image credits: social media
Hindi

पत्रकारिता में एक्टिव रहे रामोजी राव

वैसे तो रामोजी भारत के सबसे रईस प्रोड्यूसर थे। लेकिन उन्होंने करियर की शुरुआत पत्रकारिता में की थी। जर्नलिस्ट के तौर पर उन्होंने आंध्र प्रदेश के कई न्यूज पेपर्स में काम किया था।

Image credits: social media
Hindi

रामोजी राव ने 1973 में खुद का न्यूज पेपर शुरू किया

रामोजी ने 1973 में खुद का न्यूज पेपर इनाडू शुरू किया, जो जल्दी ही देश के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले न्यूज पेपर्स में शामिल हो गया।

Image credits: Facebook
Hindi

1995 में खुद का टीवी नेटवर्क लेकर आए रामोजी राव

1995 में रामोजी राव ने खुद का टीवी नेटवर्क ETV नेटवर्क शुरू किया, जो क्षेत्रीय भाषाओं के सबसे पॉपुलर नेटवर्क में शामिल हुआ और आज भी इस लिस्ट में बना हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

रामोजी का वो आइडिया, जिसने अरबपति बना दिया

रामोजी राव ने हॉलीवुड की तर्ज पर भारत में फिल्मसिटी बनाने का आइडिया किया। 1996 में हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्मसिटी के रूप में उनका यह सपना साकार हुआ।

Image credits: Facebook
Hindi

हजारों करोड़ का रेवेन्यू देती है रामोजी फिल्मसिटी

रामोजी फिल्मसिटी हर साल हजारों करोड़ का रेवेन्यू देती है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में इस फिल्मसिटी का रेवेन्यू 9187 करोड़ था।

Image credits: Facebook
Hindi

परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए रामोजी राव

रिपोर्ट्स की मानें तो रामोजी राव के पास लगभग 37583 करोड़ रुपए की संपत्ति थी, जो वे अपने परिवार के लिए छोड़ गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

रामोजी राव के परिवार में कौन-कौन हैं?

रामोजी राव अपने पीछे पत्नी रमा देवी, बड़े बेटे किरण (और फैमिली) और छोटे बेटे सुमन की पत्नी विजयेश्वरी को छोड़ गए है। सुमन का सितम्बर 2012 में निधन हो गया था।

Image credits: social media

अंदर से ऐसी है दुनिया की सबसे बड़ी Film City, बस इतने रुपए में करें टूर

सिर्फ महंगी फ़िल्में करती है यह हीरोइन, 7 साल में लगा 3400 CR+ का दांव

Chiranjeevi के पैरों पर गिरे Pawan Kalyan, पूरी फैमिली रह गई सन्न

Pawan Singh ने मानी हार, अब Khesari Lal Yadav के लिए की ये अपील