रामोजी फिल्मसिटी हैदराबाद के अब्दुल्लापुरमेट में विजयवाड़ा हाईवे पर स्थित है। इसकी स्थापना रामोजी राव ने 1996 में की थी।
रामोजी फिल्मसिटी 1666 एकड़ यानी 674 हैक्टेयर में फैली हुई है। यह दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स है और इसके लिए इसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
रामोजी फिल्मसिटी में फिल्म स्टूडियोज हैं, बड़े-बड़े सेट्स हैं, होटल्स हैं, गार्डन हैं, कई हॉलिडे स्पॉट हैं और फिल्म और टीवी शोज के निर्माण के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं।
रामोजी फिल्मसिटी हैदराबाद हैं, जहां ट्रेन, फ्लाइट , बस या फिर कार किसी भी साधन से पहुंचा जा सकता है। ना केवल फिल्म या शो निर्माण वाले, बल्कि आम टूरिस्ट भी यहां पहुंचते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो रामोजी फिल्मसिटी हर साल लगभग 15 लाख लोग पहुंचते हैं और यहां के सौंदर्य के साथ-साथ फिल्म लोकेशंस और शूटिंग का नजारा भी लेते हैं।
रामोजी फिल्मसिटी का टिकट अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग होता है। यह एडल्ट्स के लिए 999-2999 रुपए और बच्चों के लिए 999-2799 रुपए तक जाता है।
रामोजी फिल्मसिटी की कमाई हजारों करोड़ में होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में रामोजी फिल्मसिटी का रेवेन्यू तकरीबन 9187 करोड़ रुपए रहा था।