Hindi

अंदर से ऐसी है दुनिया की सबसे बड़ी Film City, बस इतने रुपए में करें टूर

Hindi

रामोजी फिल्मसिटी कहां है?

रामोजी फिल्मसिटी हैदराबाद के अब्दुल्लापुरमेट में विजयवाड़ा हाईवे पर स्थित है। इसकी स्थापना रामोजी राव ने 1996 में की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

रामोजी फिल्मसिटी का एरिया

रामोजी फिल्मसिटी 1666 एकड़ यानी 674 हैक्टेयर में फैली हुई है। यह दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स है और इसके लिए इसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

Image credits: Facebook
Hindi

रामोजी फिल्मसिटी में क्या-क्या है?

रामोजी फिल्मसिटी में फिल्म स्टूडियोज हैं, बड़े-बड़े सेट्स हैं, होटल्स हैं, गार्डन हैं, कई हॉलिडे स्पॉट हैं और फिल्म और टीवी शोज के निर्माण के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रामोजी फिल्म सिटी तक कैसे पहुंचे

रामोजी फिल्मसिटी हैदराबाद हैं, जहां ट्रेन, फ्लाइट , बस या फिर कार किसी भी साधन से पहुंचा जा सकता है। ना केवल फिल्म या शो निर्माण वाले, बल्कि आम टूरिस्ट भी यहां पहुंचते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

हर साल कितने लोग पहुंचते हैं रामोजी फिल्मसिटी

रिपोर्ट्स की मानें तो रामोजी फिल्मसिटी हर साल लगभग 15 लाख लोग पहुंचते हैं और यहां के सौंदर्य के साथ-साथ फिल्म लोकेशंस और शूटिंग का नजारा भी लेते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कितना होता है रामोजी फिल्मसिटी का टिकट?

रामोजी फिल्मसिटी का टिकट अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग होता है। यह एडल्ट्स के लिए 999-2999 रुपए और बच्चों के लिए 999-2799 रुपए तक जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

रामोजी फिल्मसिटी का रेवेन्यू

रामोजी फिल्मसिटी की कमाई हजारों करोड़ में होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 में रामोजी फिल्मसिटी का रेवेन्यू तकरीबन 9187 करोड़ रुपए रहा था।

Image Credits: Facebook