OTT से थिएटर्स तक एंटरटेनमेंट, इस वीकेंड आ रहीं ये 6 फ़िल्में-वेब सीरीज
Entertainment news Jun 05 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
मैदान (स्पोर्ट ड्रामा)
अमित रवींद्रनाथ शर्मा निर्देशित यह फिल्म 5 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस बायोग्राफिकल ड्रामा में अजय देवगन, प्रियामणि और गजराज राव की अहम् भूमिका है।
Image credits: Facebook
Hindi
बड़े मियां छोटे मियां (एक्शन ड्रामा)
6 जून को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार्स अहम् रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
ब्लैकआउट (थ्रिलर ड्रामा)
विक्रांत मैसी, मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स से सजी यह फिल्म 7 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का डायरेक्शन देवांग शशिन भावसार ने किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
गुल्लक सीजन 4 (फैमिली कॉमेडी ड्रामा)
दीपक कुमार मिश्रा वेब सीरीज के डायरेक्टर हैं। जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर, सुनीता राजावर का इसमें अहम् रोल है। सोनी लिव पर इसे 7 जून से देखा जा सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
मुंज्या (हॉरर कॉमेडी)
7 जून को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो रही है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जबकि इसमें शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय वर्मा और सत्यराज की इसमें अहम् भूमिका है।
Image credits: Facebook
Hindi
हमारे बारह (सोशल सटायरिकल ड्रामा)
कमल चंद्रा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। 7 जून को थिएटर्स में आ रही इस फिल्म में अन्नू कपूर, पार्थ समथान, अश्विनी कलसेकर, बग्गा और पारितोष त्रिपाठी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे।