फीस हर मिनट 1 CR, करेगी 33 साल बड़े स्टार संग रोमांस! कौन है ये हीरोइन?
Entertainment news Jun 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
साउथ सुपरस्टार संग रोमांस करेंगी उर्वशी रौतेला
डेब्यू फिल्म 'सिंह साहब दि ग्रे' में 36 साल बड़े सनी देओल की हीरोइन बनीं उर्वशी रौतेला अब साउथ के 33 साल बड़े सुपरस्टार संग रोमांस करेंगी। यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है।
Image credits: Facebook
Hindi
आखिर कौन है वो सुपरस्टार, जिसकी हीरोइन बनेंगी उर्वशी रौतेला
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जिस सुपरस्टार की हीरोइन उर्वशी रौतेला बनेंगी, वे कोई और नहीं, बल्कि बालकृष्ण और बलाया नाम से मशहूर 63 साल के तेलुगु स्टार नंदमुरी बालकृष्ण हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
किस फिल्म में बलाया की हीरोइन बनेंगी उर्वशी रौतेला?
बताया जा रहा है कि उर्वशी रौतेला को नंदमुरी बालकृष्ण की 109वीं फिल्म में बतौर लीड हीरोइन कास्ट किया गया। फिल्म को शुरुआती टाइटल 'NBK 109' दिया गया है।
Image credits: Facebook
Hindi
हर मिनट इतने करोड़ रुपए चार्ज करती हैं उर्वशी रौतेला?
उर्वशी भले ही बॉलीवुड की फ्लॉप हीरोइन हैं। भले ही यहां A-लिस्टर्स के साथ उन्हें काम ना मिलता हो। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनकी फीस 1 करोड़ रुपए प्रति मिनट होती है।
Image credits: Facebook
Hindi
सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 71.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि वे खुद यहां सिर्फ 75 लोगों को फॉलो करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
उर्वशी रौतेला ने बनाई करोड़ों की प्रॉपर्टी!
ख़बरों की मानें तो उर्वशी रौतेला के पास आज की तारीख में 550 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनकी कमाई सिर्फ फिल्मों से ही नहीं होती, वे ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी मोटी रकम कमाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
उर्वशी रौतेला की अपकमिंग फ़िल्में
उर्वशी को आगे 'NBK 109' के अलावा 'JNU: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी', 'दिल है ग्रे', 'ब्लैक रोज', 'बाप', 'वेलकम टू दि जंगल' और 'इंस्पेक्टर अविनाश 2' जैसे प्रोजेक्ट्स में देखा जाएगा।