आखिर Anant Radhika Pre Wedding की कोई भी PHOTOS क्यों नहीं आई सामने?
Hindi

आखिर Anant Radhika Pre Wedding की कोई भी PHOTOS क्यों नहीं आई सामने?

अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग बैश
Hindi

अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग बैश

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग बैश इटली में क्रूज पर हुआ। इस बैश में दुनियाभर की सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया। 

Image credits: instagram
खत्म हुआ अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग बैश
Hindi

खत्म हुआ अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग बैश

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग बैश अब खत्म हो चुका है। ये सेरेमनी 3 दिनों तक चली। अंबानी के प्री बेडिंग बैश में कई स्टार्स ने परफॉर्म किया।

Image credits: instagram
अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग बैश की फोटोज
Hindi

अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग बैश की फोटोज

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग बैश इटली में क्रूज पर हुआ, लेकिन इस इवेंट की एक भी फोटोज या फिर वीडियोज वायरल नहीं हुई। ऐसा क्यों हुआ इसकी वजह सामने आ गई है।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों सामने नहीं आई अंबानी वेडिंग बैश की PIX

दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग बैश की फोटोज रिवील नहीं हुई। एक रिपोर्ट की मानें अंबानी फैमिली ने गेस्ट से कोई भी फोटो शेयर करने से मना किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

क्यों फोटोज शेयर करने से अंबानी ने किया मना

अंबानी फैमिली ने फोटोज शेयर करने से इसलिए मना किया था क्योंकि अनंत- राधिका की पार्टी के बाद परिवार आधिकारिक तस्वीरें शेयर करेगा। इसके अलावा सुरक्षा कारणों से भी ऐसा किया गया।

Image credits: instagram
Hindi

कब है अनंत-राधिका की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की बात करें तो उनका वेडिंग कार्ड वायरल हो चुका है। कपल की शादी तीन दिनों तक मुंबई में ग्रैंड लेवल पर होगी।

Image credits: instagram
Hindi

कब शुरू होंगे अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन्स

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन 12 जुलाई से शुरू होंगे। 12 जुलाई को दोनों 7 फेरे लेंगे। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन होगा।

Image credits: instagram
Hindi

कहां होंगे अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन्स

खबरों की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सभी वेडिंग फंक्शन्स जियो वर्ल्ड में होंगे। बताया जा रहा है कि जियो वर्ल्ड में शादी की तैयारियां जल्द ही शुरू होंगी।

Image credits: instagram

तो क्या पहले दिन इतना कमाएगी प्रभास की Kalki 2898AD, चौंका देगा आंकड़ा

Pawan Singh नहीं,इस एक्टर के लिए तड़फ रहीं Akshara Singh,कहा-जल्दी आजा

कौन ये एक्ट्रेस, 10 साल छोटे क्रिकेटर संग जिसकी शादी की खबर आ रही?

International Sportsman है इस सुपरस्टार का बेटा, जीत चुका इतने Gold