International Sportsman है इस सुपरस्टार का बेटा, जीत चुका इतने Gold
Hindi

International Sportsman है इस सुपरस्टार का बेटा, जीत चुका इतने Gold

एक्टर  R Madhavan  1 जून के 54 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
Hindi

एक्टर R Madhavan 1 जून के 54 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: instagram
 साउथ सुपरस्टार आर माधवन का जन्म साल 1970 में जमशेदपुर में हुआ था ।
Hindi

साउथ सुपरस्टार आर माधवन का जन्म साल 1970 में जमशेदपुर में हुआ था ।

Image credits: instagram
आर माधवन के बेटे वेदांत ने स्पोर्टस को  चुना करियर
Hindi

आर माधवन के बेटे वेदांत ने स्पोर्टस को चुना करियर

सुपरस्टार के बच्चे यूं तो फिल्मों में ही अपना करियर बनाते हैं। दरअसल में बचपन से ही सुख सुविधा भोगी हो जाते हैं, इसके बाद किसी दूसरी फील्ड में करियर बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

वेदांत ने फिल्मों की बजाए स्पोर्टस में कमाया नाम

आर. माधवन के बेटे वेदांत स्विमर हैं । और वह इसी में करियर बनाना चाहते हैं। साल 2022 में उन्होंने जूनियर नेशनल स्विमंग चैंपियनशिप में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में विनर बने थे।

Image credits: Social Media
Hindi

वेदांत ने हासिल किए 5 गोल्ड मेडल

माधवन के बेटे वेदांत ने मलेशिया में हुई 58वीं MILO/MAS स्वीमिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल हासिल किए थे।

Image credits: cms
Hindi

स्विमिंगमें देश के नंबर वन खिलाड़ी बने वेदांत !

वेदांत ने फरवरी 2023 में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 5 गोल्ड, 2 सिल्वर समेत 7 मेडल अपने नाम किए थे।

Image credits: Social Media

Nautapa की गर्मी उतारने पूल में उतरीं Monalisa, Bikini लुक हुआ Viral

इतनी अमीर है Panchayat 3 की स्टारकास्ट, जानें सबसे ज्यादा रईस कौन?

अनंत-राधिका 2nd प्री वेडिंग की पहली झलक, PHOTOS में देखें शाही रौनक

NEXA Music Season 3 में AR Rahman का जलवा, विराट कोहलीCWC के लिए रवाना