International Sportsman है इस सुपरस्टार का बेटा, जीत चुका इतने Gold
Entertainment news Jun 01 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:cms
Hindi
एक्टर R Madhavan 1 जून के 54 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
साउथ सुपरस्टार आर माधवन का जन्म साल 1970 में जमशेदपुर में हुआ था ।
Image credits: instagram
Hindi
आर माधवन के बेटे वेदांत ने स्पोर्टस को चुना करियर
सुपरस्टार के बच्चे यूं तो फिल्मों में ही अपना करियर बनाते हैं। दरअसल में बचपन से ही सुख सुविधा भोगी हो जाते हैं, इसके बाद किसी दूसरी फील्ड में करियर बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
वेदांत ने फिल्मों की बजाए स्पोर्टस में कमाया नाम
आर. माधवन के बेटे वेदांत स्विमर हैं । और वह इसी में करियर बनाना चाहते हैं। साल 2022 में उन्होंने जूनियर नेशनल स्विमंग चैंपियनशिप में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में विनर बने थे।
Image credits: Social Media
Hindi
वेदांत ने हासिल किए 5 गोल्ड मेडल
माधवन के बेटे वेदांत ने मलेशिया में हुई 58वीं MILO/MAS स्वीमिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल हासिल किए थे।
Image credits: cms
Hindi
स्विमिंगमें देश के नंबर वन खिलाड़ी बने वेदांत !
वेदांत ने फरवरी 2023 में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए 5 गोल्ड, 2 सिल्वर समेत 7 मेडल अपने नाम किए थे।