NEXA Music Season 3 में AR Rahman का जलवा, विराट कोहलीCWC के लिए रवाना
Entertainment news May 30 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Our own
Hindi
AR Rahman ने मुंबई में आयोजित म्यूजिक इवेंट में शिरकत की ।
Image credits: Our own
Hindi
AR Rahman इस दौरान काफी हल्के-फुल्के मूड में नज़र आए ।
Image credits: Our own
Hindi
रहमान ने गेस्ट के साथ सेल्फी देकर उनकी डिमांड पूरी की ।
Image credits: Our own
Hindi
वहीं रहमान ने राजकुमारी के साथ भी पोज दिए,आमतौर पर वे इससे बचते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
NEXA Music Season 3 में मौजूद रहे ये गेस्ट
ए.आर रहमान के अलावा इवेंट में मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स और मार्केटिंग के प्रमुख पार्थो बनर्जी, रैपर किंग, राजकुमारी, अर्जुन कानूनगो मौजूद रहे।
Image credits: Our own
Hindi
एआर रहमान ने लॉन्च की न्यू वेब साइट
एआर रहमान ने हाल ही में अपनी वेबसाइट लॉन्च की है जो फैंस को उनकी पसंद के मुताबिक म्यूजिक उपलब्ध कराएगी ।
Image credits: Our own
Hindi
विराट कोहली अमेरिका रवाना
इधर विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप में पार्टीसिपेट करने के लिए न्यूयार्क रवाना हो गए हैं। उन्हें अंबानी की पार्टी से भी न्यौता था।हालांकि विश्वकप की वजह से भी इटली नहीं जा सके।