Lok Sabha Election 2024: इन 5 खूबसूरत हीरोइनों ने दिग्गजों को हराया
Hindi

Lok Sabha Election 2024: इन 5 खूबसूरत हीरोइनों ने दिग्गजों को हराया

1. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
Hindi

1. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

37 साल की कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोक सभा चुनाव जीता। उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोट के मार्जिन से हराया।

Image credits: Instagram
2.हेमा मालिनी (Hema Malini)
Hindi

2.हेमा मालिनी (Hema Malini)

भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ीं हेमा मालिनी ने मथुरा से कांग्रेस के मुकेश धनगड़ को हराकर जीत दर्ज की। उनकी जीत का मार्जिन 293407 वोट रहा।

Image credits: Instagram
3. रचना बनर्जी (Rachna Banerjee)
Hindi

3. रचना बनर्जी (Rachna Banerjee)

बंगाली एक्ट्रेस रचना बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी की लॉकेट चटर्जी को 76853 वोटों से हराकर जीत अपने नाम कर ली।

Image credits: Instagram
Hindi

4.शताब्दी रॉय (Shatabdi Roy)

पश्चिम बंगाल की बीरभूम सीट से बंगाली एक्ट्रेस शतब्दी रॉय ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। उन्होंने बीजेपी के देबतनु भट्टाचार्य को 197650 वोट से हराया।

Image credits: Instagram
Hindi

5. जून मालिया (June Malia)

पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर संसदीय सीट से बंगाली एक्ट्रेस जून मालिया जीतीं। तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं जून ने BJP की अग्निमित्र पॉल को 27191 वोट से हाराकर जीत दर्ज की।

Image credits: Instagram
Hindi

ये 2 एक्ट्रेस लोकसभा चुनाव हार गईं

स्मृति ईरानी (BJP) अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से हारीं तो वहीं बंगाली एक्ट्रेस लॉकेट चटर्जी (BJP) को हुगली सीट से TMC की रचना बनर्जी से हार कर सामना करना पड़ा।

Image credits: Instagram

कौन है वो डायरेक्टर जिनसे सिर्फ 4 फिल्मों से किया तांडव, कमाए 2500Cr+

फीस हर मिनट 1 CR, करेगी 33 साल बड़े स्टार संग रोमांस! कौन है ये हीरोइन?

Anveshi Jain की हॉट अदाएं, हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स को दिया बेस्ट ऑप्शन

आखिर Anant Radhika Pre Wedding की कोई भी PHOTOS क्यों नहीं आई सामने?