37 साल की कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोक सभा चुनाव जीता। उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोट के मार्जिन से हराया।
भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ीं हेमा मालिनी ने मथुरा से कांग्रेस के मुकेश धनगड़ को हराकर जीत दर्ज की। उनकी जीत का मार्जिन 293407 वोट रहा।
बंगाली एक्ट्रेस रचना बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी की लॉकेट चटर्जी को 76853 वोटों से हराकर जीत अपने नाम कर ली।
पश्चिम बंगाल की बीरभूम सीट से बंगाली एक्ट्रेस शतब्दी रॉय ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। उन्होंने बीजेपी के देबतनु भट्टाचार्य को 197650 वोट से हराया।
पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर संसदीय सीट से बंगाली एक्ट्रेस जून मालिया जीतीं। तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं जून ने BJP की अग्निमित्र पॉल को 27191 वोट से हाराकर जीत दर्ज की।
स्मृति ईरानी (BJP) अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से हारीं तो वहीं बंगाली एक्ट्रेस लॉकेट चटर्जी (BJP) को हुगली सीट से TMC की रचना बनर्जी से हार कर सामना करना पड़ा।