कौन है वो डायरेक्टर जिनसे सिर्फ 4 फिल्मों से किया तांडव, कमाए 2500Cr+
Entertainment news Jun 04 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
44 साल के हुए KGF2 के डायरेक्टर
KGF2 सहित अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले साउथ डायरेक्टर प्रशांत नील 44 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1980 में बेंगलुरु में हुआ था।
Image credits: instagram
Hindi
10 साल का है सलार डायरेक्टर का करियर
प्रभास की फिल्म सलार के डायरेक्टर प्रशांत नील का करियर महज 10 साल का है। उन्होंने 2010 में डायरेक्शन की फील्ड में कदम रखा था।
Image credits: instagram
Hindi
प्रभास के डायरेक्टर की पहली फिल्म
प्रभास की फिल्म सलार के निर्देशक प्रशांत नील की पहली फिल्म उग्रम्म, जो 2010 में आई थी। 4 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 30 करोड़ कमाए थे।
Image credits: instagram
Hindi
यश की फिल्म KGF: Chapter 1
पहली फिल्म के करीब 4 साल बाद प्रशांत नील ने फिल्म KGF: Chapter 1 का डायरेक्शन किया। यश की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस फोड़ कर रख दिया था। 80 करोड़ की फिल्म ने 250 करोड़ कमाए थे।
Image credits: instagram
Hindi
KGF: Chapter 2 ने मचाया गदर
प्रशांत नील की फिल्म KGF: Chapter 2, जो 2022 में रिलीज हुई, ने जमकर गदर किया। 100 करोड़ की फिल्म 1250 करोड़ का बिजनेस किया था।
Image credits: instagram
Hindi
प्रशांत नील की सलार का धमाल
प्रशांत नील की 2023 में आई फिल्म सलार ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया। प्रभास की 270 करोड़ी इस फिल्म ने 715 करोड़ का कलेक्शन किया।
Image credits: instagram
Hindi
प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्में
प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे सलार पार्ट 2 के अलावा जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका अभी टाइटल तय नहीं।