Hindi

Pawan Singh ने मानी हार, अब Khesari Lal Yadav के लिए की ये अपील

Hindi

पवन सिंह ने बीजेपी से बगावत करके चुनाव लड़ा था ।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

पवन सिंह हारे लोकसभा चुनाव

बिहार की काराकाट सीट से लोकसभा में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भोजपुरी एक्टर को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

पवन सिह रहे दूसरे नंबर पर

काराकाट सीट पर पवन सिंह ने अच्छी चुनौती पेश की, लेकिन हार गए, इस सीट पर सीपीआई के राजा राम सिंह विजयी हुए ।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

पवन सिंह अब फिर शुरु करेंगे फिल्मों में एक्टिंग

पवन सिंह भले ही इस हार को अब तक ना भुला पाए हों, लेकिन वे अब वापस भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिव होते दिख रहे हैं।

Image credits: @PawanSingh909
Hindi

खेसारी लाल सिंह यादव के लिए पवन सिंह की अपील

पवन सिंह ने अपने को- एक्टर खेसारी लाल यादव के फिल्म के लिए दर्शकों से अपील की है।

Image credits: Kajal Raghwani instagram
Hindi

खेसारी लाल यादव की ये मूवी देशभक्ति और आतंकवाद के खात्मे पर बेस्ड है।

Image credits: @KhesariLalYadav instagram
Hindi

खेसारी से दुश्मनी भुलाकर बने फिर से दोस्त

पवन सिंह ने अपने फ्रेंड खेसारी लाल यादव की मूवी देखने की अपील भोजपुरिया दर्शकों से की है।

Image credits: @Khesari Lal Yadav instagram

OTT से थिएटर्स तक एंटरटेनमेंट, इस वीकेंड आ रहीं ये 6 फ़िल्में-वेब सीरीज

केरल में इस एक्टर ने बचा ली BJP की लाज, जानें सबकुछ

Lok Sabha Election 2024: इन 5 खूबसूरत हीरोइनों ने दिग्गजों को हराया

कौन है वो डायरेक्टर जिनसे सिर्फ 4 फिल्मों से किया तांडव, कमाए 2500Cr+