Modi की Oath में Kangana Ranaut का क्लासी लुक, फैंस बोले- अलर्ट रहें
Entertainment news Jun 09 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@KanganaTeam x
Hindi
कंगना रनौत बनी सांसद
कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा की मंडी सीट से जीत हासिल की है। वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन में मौजूद थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
वैरी स्पेशल लुक में दिखीं कंगना रनौत
कंगना रनौत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ऑफ व्हाइट साड़ी में खुद को लपेटा था ।
Image credits: DD National Screen grab
Hindi
कंगना ने शेयर किया ओथ सेरेमनी लुक
कंगना रनौत ने खुद को तैयारकर ने के बाद इंस्टाग्राम पर अपने लुक की एक झलक भी शेयर की थी । इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने कैप्शन दिया, “Oath Day look” ।
Image credits: @KanganaTeam x
Hindi
मोती और पन्ना की ज्वेलरी से खुद को किया तैयार
कंगना रनौत ने अपने साड़ी लुक से साथ पर्ल और पन्ना की एसेसरीज़ कैरी की थी । एक्ट्रेस ने पन्ना का नेकलैस और बड़े झुमके के साथ लुक को पूरा किया।
Image credits: @KanganaTeam x
Hindi
कंगना ने चुना ओल्ड हेयर स्टाइल
कंगना ने रेट्रो लुक स्टाइल में बालों को बांधा था। एक्ट्रेस ने मिनिमलिस्टिक मेकअप का ऑप्शन चुना था । ।
Image credits: @KanganaTeam x
Hindi
अनुपम खेर के साथ कंगना रनौत
ओथ सेरेमनी से पहले कंगना और अनुपम खेर ने कुछ इस अंदाज़ में अपना लुक शेयर किया था ।
Image credits: @KanganaTeam x
Hindi
मोदी के शपथ ग्रहण में मौजद रहे सुपरस्टार
सांसद कंगना रनौत के अलावा इस गरिमामय कार्यक्रम में एसआरके, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, अनुपम खेर, रजनीकांत भी मौजूद थे।