Hindi

कौन है यह खूबसूरत हीरोइन, जिस पर लगा अक्षय कुमार के नाम पर ठगी का आरोप

Hindi

दिगांगना सूर्यवंशी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज

टीवी की खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज हुई है।अपकमिंग सीरीज 'शो-स्टॉपर' के मेकर्स ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

अक्षय कुमार के नाम पर पैसा ऐंठ रहीं दिगांगना सूर्यवंशी?

'शो-स्टॉपर' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मनीष हरिशंकर ने आरोप लगाया है कि दिगांगना ने एक प्रोजेक्ट के लिए अक्षय कुमार को प्रेजेंटर के रूप में हासिल करने का दावा कर पैसे ऐंठे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दिगांगना सूर्यवंशी पर कितने पैसे ऐंठने का आरोप?

हरिशंकर ने आरोप लगाया कि दिगांगना ने एक प्रोजेक्ट से अक्षय कुमार के प्रेजेंटर के तौर पर जुड़ने का झूठा दावा कर 75 लाख रुपए और मर्सिडीज कार की मांग की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

दिगांगना के खिलाफ इन धाराओं के तहत शिकायत दर्ज

एमएच फिल्म्स ने दिगांगना के खिलाफ IPC के सेक्शन 420, 406 तहत शिकायत दर्ज कराई। कंपनी ने एक्टर राकेश बेदी, दिगांगना के फैशन डिजाइनर कृष्ण परमार को मानहानि का नोटिस भेजा है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं दिगांगना सूर्यवंशी?

26 साल की दिगांगना सूर्यवंशी हिंदी और तेलुगु फिल्मों की हीरोइन हैं। उन्होंने एक्टिंग डेब्यू 2002 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो 'क्या हादसा क्या हकीकत' से किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

'वीरा' से मिली दिगांगना सूर्यवंशी को असली पहचान

दिगांगना सूर्यवंशी को पहचान टीवी शो 'एक वीर की अरदास : वीरा' से मिली थी। इस शो में उन्होंने वीरा का किरदार निभाया था। वे बतौर कंटेस्टेंट 'Bigg Boss 9' में भी दिख चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दिगांगना सूर्यवंशी की फ़िल्में

दिगांगना ने हिंदी में 'फ्राईडे', 'जलेबी', तेलुगु में 'हिप्पी', 'वाल्यम' और तमिल में 'धांसू रासी नेयार्गले' जैसी फ़िल्में की हैं। उनकी अगली हिंदी फिल्म 'द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव ' है।

Image Credits: Instagram