टीवी की खूबसूरत और पॉपुलर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज हुई है।अपकमिंग सीरीज 'शो-स्टॉपर' के मेकर्स ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
'शो-स्टॉपर' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मनीष हरिशंकर ने आरोप लगाया है कि दिगांगना ने एक प्रोजेक्ट के लिए अक्षय कुमार को प्रेजेंटर के रूप में हासिल करने का दावा कर पैसे ऐंठे हैं।
हरिशंकर ने आरोप लगाया कि दिगांगना ने एक प्रोजेक्ट से अक्षय कुमार के प्रेजेंटर के तौर पर जुड़ने का झूठा दावा कर 75 लाख रुपए और मर्सिडीज कार की मांग की थी।
एमएच फिल्म्स ने दिगांगना के खिलाफ IPC के सेक्शन 420, 406 तहत शिकायत दर्ज कराई। कंपनी ने एक्टर राकेश बेदी, दिगांगना के फैशन डिजाइनर कृष्ण परमार को मानहानि का नोटिस भेजा है।
26 साल की दिगांगना सूर्यवंशी हिंदी और तेलुगु फिल्मों की हीरोइन हैं। उन्होंने एक्टिंग डेब्यू 2002 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो 'क्या हादसा क्या हकीकत' से किया था।
दिगांगना सूर्यवंशी को पहचान टीवी शो 'एक वीर की अरदास : वीरा' से मिली थी। इस शो में उन्होंने वीरा का किरदार निभाया था। वे बतौर कंटेस्टेंट 'Bigg Boss 9' में भी दिख चुकी हैं।
दिगांगना ने हिंदी में 'फ्राईडे', 'जलेबी', तेलुगु में 'हिप्पी', 'वाल्यम' और तमिल में 'धांसू रासी नेयार्गले' जैसी फ़िल्में की हैं। उनकी अगली हिंदी फिल्म 'द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव ' है।