Hindi

चिराग पासवान की इकलौती फिल्म, वह भी महाडिजास्टर, 1 CR भी नहीं कमा पाई

Hindi

भारत सरकार के मंत्री चिराग पासवान

चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की NDA सरकार में उन्हें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है।

Image credits: Facebook
Hindi

कभी फिल्म अभिनेता हुआ करते थे चिराग पासवान

एक वक्त था, जब चिराग पासवान एक्टर बन गए थे। बताया जाता है कि वे कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर रहे थे, लेकिन तीसरे सेमेस्टर में वे इससे ड्रॉपआउट हुए और फिर फिल्मों में काम करने चले गए।

Image credits: Facebook
Hindi

कंगना रनौत के अपोजिट की चिराग पासवान ने इकलौती फिल्म

चिराग पासवान ने इकलौती फिल्म 'मिले ना मिले हम' एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ की, जो आज की तारीख में लोकसभा सांसद के रूप में उनके साथ संसद का हिस्सा हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कब रिलीज हुई थी 'मिले ना मिले हम'

'मिले ना मिले हम' 4 नवम्बर 2021 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन तनवीर खान ने किया था और मेवरिक प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इसका निर्माण हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

चिराग पासवान की डेब्यू फिल्म में इनकी भी थी अहम् भूमिका

चिराग पासवान की डेब्यू फिल्म 'मिले ना मिले हम' में कबीर बेद, पूनम ढिल्लन, सागरिका घाटगे, नीरू बाजवा, दलीप ताहिल और सुरेश मेनन की भी अहम् भूमिका थी।

Image credits: Facebook
Hindi

'मिले ना मिले हम' में श्वेता तिवारी का आइटम नंबर था

'मिले ना मिले हम' में श्वेता तिवारी ने आइटम नंबर 'Katto Gilehri' किया था। इस गानें में चिराग पासवान उनके साथ डांस करते नज़र आए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

इतने करोड़ रुपए में बनी थी चिराग पासवान की डेब्यू फिल्म

बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो चिराग पासवान की डेब्यू फिल्म 'मिले ना मिले हम' का निर्माण लगभग 13 करोड़ रुपए में हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

चिराग पासवान की डेब्यू फिल्म ने कितनी कमाई की थी?

चिराग पासवान की डेब्यू फिल्म 'मिले ना मिले हम' ने पहले दिन महज 15 हजार रुपए कमाए थे। लाइफटाइम इसकी कमाई भारत में लगभग 70.60 लाख और वर्ल्डवाइड 97 लाख रुपए रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

'मिले ना मिले हम' के मेकर्स को लगा था इतना घाटा

चिराग पासवान की फिल्म 'मिले ना मिले हम' डिजास्टर साबित हुई। इसके चलते निर्माताओं को 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा लगा था।

Image Credits: Facebook