हाल ही में PM नरेंद्र मोदी की NDA सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चुने गए चिराग पासवान कभी बॉलीवुड एक्टर थे। हालांकि, उन्होंने एक फिल्म के बाद ही इंडस्ट्री छोड़ दी।
चिराग पासवान ने बॉलीवुड क्यों छोड़ा? इसकी वजह उन्होंने 2023 में एक बातचीत में बताई थी। उनका बयान आज तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कंगना रनौत का जिक्र भी किया था।
ब्रूट इंडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा था, "मैंने नहीं छोड़ा, बॉलीवुड ने मुझे छोड़ा।मुझे लगता है कि मैंने इसके लिए नहीं बना था और जल्दी ही मुझे भी यह एहसास हो गया था।"
चिराग ने आगे कहा था,"जब मैं गया...बचपने का एक शौक होता है। स्कूल-कॉलेज में लोग आपको चढ़ा देते हैं कि अरे अच्छा दिखता है, अच्छा बोलता है, तुम्हे जरूर कोशिश करनी चाहिए।"
चिराग के मुताबिक़,लोगों की बातों में आकर वे बॉलीवुड चले गए और किस्मत से उन्हें एक फिल्म मिली और वह भी कंगना रनौत के साथ, जिसका नाम है 'मिले ना मिले हम'।
चिराग ने कहा था, "शुक्र है, ये फिल्म मैंने कंगना के साथ उस वक्त की, आज कर रहा था तो जिस तरह उन्होंने नेपोटिज्म का मुद्दा हाईलाइट किया है, मेरी रोज़ क्लास लगती।"
चिराग पासवान और कंगना रनौत स्टारर 'मिले ना मिले हम' 2011 में रिलीज हुई थी। लगभग 13 करोड़ में बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड 1 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई थी।