Entertainment news

Kirron Kher जानती थी अनुपम खेर का हर राज ! एकदम जुदा है लव स्टोरी

Image credits: @Anupam Kher instagram

किरण खेर का बर्थडे

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस, रियलिटी शो की जज किरण खेर 14 जून को 72 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।

Image credits: Instagram

किरण अपनी शादी से थी बेहद परेशान

किरण और अनुपम खेर की पहली मुलाकात चंड़ीगढ़ में हुई थी। उस समय किरण अपने पहले पति गौतम बेरी की वजह बहुत परेशान थीं।

Image credits: @Anupam Kher instagram

अनुपम खेर को मिला प्यार में धोखा

अनुपम खेर को भी प्यार में धोखा मिला था, इससे उन्हें भी एक सच्चे दोस्त की तलाश थी। किरण और अनुपम को एक दूसरे से मिलकर अच्छा लगा ।

Image credits: @Anupam Kher instagram

अनुपम की गर्लफ्रेंड के बारे में किरण को होती थी पूरी जानकारी

अनुपम और किरण थिएटर में साथ काम कर रहे थे। दोनों के बीच क्लोज़ फ्रेंडशिप हो गई थी। अनुपम किस लड़की को लाइन मार रहे हैं, ये बात वे किरण को भी बता देते थे।

Image credits: @Anupam Kher instagram

थिएटर में नाटक करते करीब आए अनुपम और किरण

किरण को अपने दिल की बात बताने में अनुपम खेर को लंबा वक्त लग गय़ा था। कोलकाता में एक शो के बाद एक्टर ने अपने दिल की बात किरण को बताई ।

Image credits: @Anupam Kher instagram

शादीशुदा किरण को अनुपम खेर ने किया प्रपोज

अनुपम खेर के प्यार से भरे प्रपोज़ल को किरण इंकार नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने अपने पहले पति को डिवोर्स का नोटिस भेजा था।

Image credits: @Anupam Kher instagram

सिकंदर को बेटे की तरह प्यार करते हैं अनुपम खेर

किरण के बेटे सिकंदर को अनुपम खेर ने अपने पिता के तौर पर नाम दिया । दोनों आज भी बेइंतहा प्यार करते हैं।

Image credits: @Anupam Kher instagram