Entertainment news

Ravi Kishan भी हो चुके Casting Couch का शिकार, बताई उस रात की कहानी

Image credits: ravi kishan instagram

आसान नहीं फिल्म लाइन में काम करना

फिल्म इंडस्ट्री में काम तलाशना कोई आसान काम नहीं हैं, एक्ट्रेस ही नहीं मेल एक्टर को भी अपनी सेवाएं देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ती है।

Image credits: Social Media

रवि किशन ने भोजपुरी इंडस्टी के साथ बॉलीवुड में भी नाम कमाया है।

Image credits: Instagram

रवि किशन को डराती है कास्टिंग काउच को वो घटना

भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन को फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करते वक्त कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था।

Image credits: ravi kishan instagram

रवि किशन ने बताई सच्चाई

रवि किशन ने रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में बताया था कि उन्हें एक महिला ने रात में कॉफी ऑफर की थी ।

Image credits: Social Media

रवि किशन भांप गए महिला का इरादा

रवि किशन ने बताया कि उन्हें महिला के हाव-भाव देखकर समझ आ गया था कि वो क्या चाहती है।

Image credits: ravi kishan instagram

रवि किशन को याद आई पिता की नसीहत

भोजपुरी सुपरस्टार को अपने पिता की बात याद आ गई कि सक्सेस का कोई शॉर्टकट नहीं है। उन्होंने उसका ऑफर ठुकरा दिया था ।

Image credits: ravi kishan instagram

रवि किशन कभी भूल नहीं पाए उस रात की कहानी

रवि किशन अक्सर उस महिला की बात याद आ जाती है, वे उस समय इस तरह का ऑफर सुनकर शॉक्ड रह गए थे, लेकिन वे इस जाल में ना फंसकर उससे बाहर आ गए।

Image credits: ravi kishan instagram