Sonakshi Sinha, Zaheer की शादी की कंफर्मेशन,Honey Singh चुकाएंगे अहसान
Entertainment news Jun 15 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
सोनाक्षी-ज़हीर की शादी की कंफर्मेशन
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल कथित तौर पर 23 जून को शादी कर रहे हैं । अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हनी सिंह ने इस कंफर्म कर दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
हनी सिंह, शामिल होंगे सोनाक्षी की शादी में
हनी सिंह ने पोस्ट में लिखा- "मैं ग्लोरी के पहले गाने की शूटिंग के लिए लंदन में रहूंगा। लेकिन मैं यह फिक्स करूंगा कि मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त सोनाक्षी की शादी में शामिल होऊं।"
Image credits: @honey singh instagram
Hindi
हनी सिंह ने आगे लिखा
मेरे करियर में सोनाक्षा का बड़ा सपोर्ट रहा है और उन्होंने लाइफ में कई बार मेरी मदद की है। पावर कपल सोना और जहीर को शुभकामनाएं!
Image credits: Instagram
Hindi
क्या हनी सिंह चुकाएंगे एहसान का बदला ?
हनी सिंह शादी में होंगे तो सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल के लिए परफॉरमेंस दे सकते हैं। पॉप्युलर सिंगर ने अपनी पोस्ट में कहा है कि सोनाक्षी उनकी कई बार मदद कर चुकी हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
23 जून को शादी कर सकते हैं सोनाक्षी और ज़हीर
सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में जहीर इकबाल से शादी करेंगी। हालांकि, कपल की ओर से ऑफीशियर कंफर्मेशन नहीं की गई है
Image credits: Social Media
Hindi
सोनाक्षी और ज़हीर की पहली मुलाकात
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने साल 2022 फिल्म डबल एक्सएल में साथ काम किया था।
Image credits: instagram
Hindi
पूनम ढिल्लन ने दी शुभकामनाएं
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को सीनियर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने भी कंफर्म किया है। उन्हें आमंत्रण मिलने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दी हैं।