Sonakshi Sinha, Zaheer की शादी की कंफर्मेशन,Honey Singh चुकाएंगे अहसान
Hindi

Sonakshi Sinha, Zaheer की शादी की कंफर्मेशन,Honey Singh चुकाएंगे अहसान

सोनाक्षी-ज़हीर की शादी की कंफर्मेशन
Hindi

सोनाक्षी-ज़हीर की शादी की कंफर्मेशन

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल कथित तौर पर 23 जून को शादी कर रहे हैं । अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हनी सिंह ने इस कंफर्म कर दिया है।

Image credits: Social Media
हनी सिंह, शामिल होंगे सोनाक्षी की शादी में
Hindi

हनी सिंह, शामिल होंगे सोनाक्षी की शादी में

 हनी सिंह ने पोस्ट में लिखा-  "मैं ग्लोरी के पहले गाने की शूटिंग के लिए लंदन में रहूंगा। लेकिन मैं यह फिक्स करूंगा कि मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त सोनाक्षी की शादी में शामिल होऊं।" 

Image credits: @honey singh instagram
हनी सिंह ने आगे लिखा
Hindi

हनी सिंह ने आगे लिखा

मेरे करियर में सोनाक्षा का बड़ा सपोर्ट रहा है और उन्होंने लाइफ में कई बार मेरी मदद की है। पावर कपल सोना और जहीर को शुभकामनाएं!

Image credits: Instagram
Hindi

क्या हनी सिंह चुकाएंगे एहसान का बदला ?

हनी सिंह शादी में होंगे तो सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल के लिए परफॉरमेंस दे सकते हैं। पॉप्युलर सिंगर ने अपनी पोस्ट में कहा है कि सोनाक्षी उनकी कई बार मदद कर चुकी हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

23 जून को शादी कर सकते हैं सोनाक्षी और ज़हीर

सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में जहीर इकबाल से शादी करेंगी। हालांकि, कपल की ओर से ऑफीशियर कंफर्मेशन नहीं की गई है

Image credits: Social Media
Hindi

सोनाक्षी और ज़हीर की पहली मुलाकात

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने साल 2022 फिल्म डबल एक्सएल में साथ काम किया था।

Image credits: instagram
Hindi

पूनम ढिल्लन ने दी शुभकामनाएं

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को सीनियर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने भी कंफर्म किया है। उन्हें आमंत्रण मिलने के बाद उन्होंने एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दी हैं। 

Image credits: Social Media

Urfi Javed ने सरेआम किया Orry को Kiss, बता दिया शादी का प्लान!

पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा चिंता में ये सुपरस्टार, ये पौधा है फेवरेट

Kangana Ranaut के भाई ने की सगाई, एक्ट्रेस ने कस दिया ये तंज !

Ravi Kishan भी हो चुके Casting Couch का शिकार, बताई उस रात की कहानी