अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। अब यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म है।
देश की सबसे कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड 'पुष्पा 2' ने महज 7 दिन में बना लिया है। इसका कुल कलेक्शन 1046.75 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इससे पहले ‘बाहुबली 2’ (2017) देश की सबसे कमाऊ फिल्म थी।
'पुष्पा 2' ने पहले हफ्ते 736.35 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे हफ्ते इस फिल्म का कलेक्शन 270.40 करोड़ हुआ। 16वें और 17वें दिन इसकी कमाई क्रमशः 14 करोड़ और 26 करोड़ रुपए हुई।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में लाइफटाइम 1031 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
ट्रेड के गलियारों की रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2' का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 1200 करोड़ रुपए तक जा सकता है। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 1600 करोड़ के आसपास कमा सकती है।
सुकुमार के निर्देशन वाली 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, राव रमेश और जगपति बाबू जैसे कलाकारों में भी अहम् किरदार निभाए हैं।