Hindi

पेस्टल, ब्राइट कलर्स लहंगा में नेहा मलिक का रॉयल लुक, दिए दनादन पोज

Hindi

पारंपरिक, ग्लैमरस मिक्स

नेहा मलिक ने ट्रेडीशनल हैवी कढ़ाई लहंगे को मॉडर्न और ग्लैमरस तरीके से स्टाइल किया है।

Image credits: @neha malik
Hindi

हैवी ज्वेलरी

नेहा मलिक ने लहंगे के साथ हैवी नेकलेस, मांग टीका ,बड़े झुमके उनके लुक को रॉयल बना रहे हैं।

Image credits: @neha malik
Hindi

पेस्टल- ब्राइट कलर्स में दिखाया किलर लुक

नेहा मलिक के लहंगा में मल्टीकलर एंब्रॉयडरी और ज़री का काम किया गया है, जो इसे अट्रेक्टिव बना रहा है।

Image credits: @neha malik
Hindi

डीप ब्लाउज मेें दिखाया ग्लैमरलस लुक

गहरी नेकलाइन के साथ नेहा मलिक का ब्लाउज मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन शो ऑफ कर रहा है।

Image credits: @neha malik
Hindi

फोटोशूट के लिए आइडल लोकेशन

नेहा मलिक ने मोज़ेक डिज़ाइन वाले बैकग्राउंड के साथ एक्सीलेंट फोटोशूट कराया है, जो उनके लुक और आउटफिट के डिटेल्स को फ्लान्ट कर रहा है।  

Image credits: @neha malik
Hindi

नेहा वेस्टर्न और ट्रेडीशनल, दोनों ही लुक में अपना स्टाइल दिखाती है।

Image credits: @neha malik
Hindi

नेहा मलिक फिटनेस फ्रीक के तौर पर भी जानी जाती हैं।

Image credits: @neha malik
Hindi

नेहा मलिक को इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Image credits: @Neha Malik

वो 9 फ़िल्में जिनके टिकट सबसे ज्यादा बिके, Pushpa 2 लिस्ट में ही नहीं

दूसरे सोमवार इन 10 फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई, Pushpa 2 इस No. पर

वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके दनादन बने 5 रीमेक और सब हुए HIT

2024 में इन 10 सेलेब्स ने की शादी, लिस्ट में 4 स्टार बेटियां भी