Hindi

वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके दनादन बने 5 रीमेक और सब हुए HIT

Hindi

वो बॉलीवुड फिल्म, जिसके रीमेक साउथ की भाषाओं में बने

वैसे तो बॉलीवुड की कई फिल्मों के रीमेक साउथ में बने हैं। लेकिन हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह 1979 में रिलीज हुई थी और साउथ में इसके चार रीमेक बन चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन-सी है 1979 की वह फिल्म, जिसे साउथ ने कॉपी किया

इस फिल्म का टाइटल है 'गोलमाल', जिसे ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में उत्पल दत्त, अमोल पालेकर, बिंदिया गोस्वामी की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

40 दिन में शूट हुई थी 'गोलमाल'

रिपोर्ट्स की मानें फिल्म की शूटिंग 40 दिन में शूट हुई थी। इस फिल्म के लिए पहली पसंद रेखा थीं, लेकिन उन्होंने यह फिल्म छोड़ी और बिंदिया गोस्वामी इसकी हीरोइन बन गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

1981 में पहली बार बना था गोलमाल का तमिल रीमेक

1979 में गोलमाल रिलीज हुई और 1981 में डायरेक्टर के. बालाचंदर ने इसे तमिल में Thillu Mullu नाम से बनाया। रजनीकांत इसके लीड हीरो थे और यह फिल्म हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'गोलमाल' का अगला रीमेक श्रीलंका में बना

1988 में 'गोलमाल' का रीमेक 'Rasa Rahasak' नाम से सिंहली भाषा में बना और श्रीलंका में रिलीज किया।फिल्म वहां भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई।

Image credits: Social Media
Hindi

1990 में 'गोलमाल' का कन्नड़ रीमेक रिलीज हुआ

डायरेक्टर एम. एस. राजशेखर ने 'गोलमाल' का कन्नड़ रीमेक Aasegobba Meesegobba नाम से बनाया, जो 1990 में रिलीज हुआ। फिल्म में शिव राजकुमार मुख्य भूमिका में थे और यह भी हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'गोलमाल' का मलयालम रीमेक 1995 में रिलीज हुआ

1995 में Simhavalan Menon नाम से 'गोलमाल' का मलयालम रीमेक रिलीज हुआ, जिसे विजी थम्पी ने डायरेक्ट किया था। इस हिट फिल्म में पी.वी. जगदीश कुमार की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2013 में फिर बना 'गोलमाल' का तमिल रीमेक

2013 में एक बार फिर 'गोलमाल' का तमिल रीमेक Thillu Mullu नाम से ही बनाया गया। बद्री निर्देशित यह फिल्म हिट हुई, जिसमें शिवा, ईशा तलवार और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कई फिल्मों में कॉपी किए गए 'गोलमाल' के सीन

'गोलमाल' के सिर्फ रीमेक ही नहीं बने, कई फिल्मों में इसके सीन भी कॉपी किए गए।इनमें हिंदी की 'चोर मचाए शोर' (2002) और मलयालम की Ayalvasi Oru Daridravasi (1986) शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक फिल्म जो 'गोलमाल' पर बेस्ड थी

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'बोल बच्चन'(2012) 'गोलमाल' पर बेस्ड थी। बाद में 'बोल बच्चन' का रीमेक तेलुगु में 'मसाला' नाम से बनाया गया। दोनों ही फ़िल्में हिट साबित हुई थीं।

Image credits: Social Media

2024 में इन 10 सेलेब्स ने की शादी, लिस्ट में 4 स्टार बेटियां भी

वाह उस्ताद...तबले की थाप से दुनिया जीतने वाले जाकिर हुसैन की कहानी

वो फिल्म, जो 8 साल में 28 बार बनी, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो टूटना मुश्किल

Pushpa 2 ने तोड़ा बाहुबली 2 का 7 साल पुराना रिकॉर्ड, अब इस मामले नं. 1