Hindi

Pushpa 2 ने तोड़ा बाहुबली 2 का 7 साल पुराना रिकॉर्ड, अब इस मामले नं. 1

Hindi

'पुष्पा 2' ने तोड़ा 7 साल पुराना रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने 11 दिन में ही वह कर दिखाया, जो साउथ की कोई फिल्म 7 साल में भी नहीं कर पाई है। इस फिल्म ने 'बाहुबली 2' की 7 साल पुरानी बादशाहत छीन ली है।

Image credits: instagram
Hindi

हिंदी में साउथ की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'पुष्पा 2'

'पुष्पा 2' 11 दिन में ही हिंदी डब्ड वर्जन के मामले में साउथ की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई। दूसरे रविवार इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 46 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

11 दिन में पुष्पा 2 के हिंदी डब्ड वर्जन की कुल कमाई कितनी हुई

'पुष्पा 2' के हिंदी डब्ड वर्जन ने 11वें दिन के कलेक्शन को मिलाने के बाद 553 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। फाइनल आंकड़ा अभी आना बाक़ी है।

Image credits: instagram
Hindi

'बाहुबली 2' के हिंदी डब्ड वर्जन ने कितनी कमाई की थी?

'बाहुबली 2' 2017 में रिलीज हुई थी और इसके हिंदी डब्ड वर्जन ने नेट 510.99 करोड़ रुपए कमाए थे। इस हिसाब से देखें तो 'पुष्पा 2' इससे बेहद आगे निकल गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

टॉप 5 की लिस्ट में साउथ की कौनसी हिंदी डब्ड फ़िल्में

इस लिस्ट में 'पुष्पा 2' और 'बाहुबली 2' के अलावा 'KGF 2', 'कल्कि 2898 AD' और 'RRR' शामिल हैं। तीनों के हिंदी वर्जन की कमाई क्रमशः 434.70 CR,294.25 CR और 274.31 CR रही।

Image credits: Social Media
Hindi

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 'बाहुबली 2' से बेहद पीछे 'पुष्पा 2'

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'बाहुबली 2' ने 1788.06 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि 'पुष्पा 2' अभी 1196.3 करोड़ रुपए कमा पाई है। देखना यह है कि यह 'बाहुबली 2' को पछाड़ पाती है या नहीं।

Image credits: instagarm

Sofia Ansari V/S Neha Malik: बाथटब में हुईं बेकाबू, दिए दनादन पोज

इस साल देश की ये 17 फ़िल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, इनमें बॉलीवुड की सिर्फ एक

वो फिल्म, जो 7 साल में 7 बार बनी, हर बार रही ब्लॉकबस्टर

रामायण के लिए शाकाहारी...सुनते ही भड़की फिल्म की सीता, दे डाली यह धमकी