एक ऐसी फिल्म, जिसके रिलीज होते ही इसे 6 अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया और हर भाषा में इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता। जानिए इस फिल्म के बारे में...
यह फिल्म है 'दृश्यम'। 2013 में पहली बार यह मलयालम में बनी, जिसमें मोहनलाल लीड रोल और मीना, अंसिबा हसन, एस्थर अनिल, आशा शरत, कलाभावन शाजोन अहम् भूमिका में थे।
मलयालम फिल्म 'दृश्यम' जैसे ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई, इसके रीमेक की कतार लग गई। सिर्फ 3.5-5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की थी।
2024 में 'दृश्यम' कन्नड़ में 'दृश्य' और तेलुगु में 'दृश्यम' नाम से बनी। कन्नड़ फिल्म में रविचंद्रन, नव्या नायर, आशा शरत तो तेलुगु मूवी में वेंकटेश मीना और नादिया मुख्य भूमिका में थे।
'दृश्यम' का कन्नड़ रीमेक 100 दिन तक सिनेमाघरों में लगा रहा और ब्लॉकबस्टर हुआ। इसी तरह 6 करोड़ में बने इसके तेलुगु रीमेक ने दुनियाभर में 45.6 करोड़ रुपए की कमाई की।
2015 में 'दृश्यम' को तमिल में 'पापनासम' नाम से बनाया गया, जिसमें कमल हासन, गौतमी, आशा शरत मुख्य भूमिका में दिखे। 30 करोड़ में बनी इस फिल्म में वर्ल्डवाइड 45 करोड़ का बिजनेस किया था।
2015 में अजय देवगन, तृष्णा कृष्णन और तब्बू को लीड रोल में लेकर 'दृश्यम' का हिंदी रीमेक उसी नाम से बनाया गया। लगभग 48 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 110.40 करोड़ रुपए कमाए थे।
2017 में 'दृश्यम' का श्रीलंकाई रीमेक रिलीज हुआ। सिंहली भाषा में बनी इस फिल्म का टाइटल 'धरमयुद्ध' था। यह इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही कि 100 दिन से ज्यादा थिएटर्स में चलती रही थी।
चीन में 'दृश्यम' का रीमेक Sheep Without a Shepherd नाम से बना, जो 2019 में रिलीज हुआ। फिल्म ने 199.212 मिलियन डोलर (लगभग 1689.8 करोड़ रुपए) कमाए थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'दृश्यम' का रीमेक अंग्रेजी और कोरियन सिनेमा में भी बनाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इनकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
2021 में मलयालम में 'दृश्यम 2' आई। इसके बाद इसके रीमेक 'दृश्य 2' (कन्नड़), 'दृश्यम 2' (तेलुगु) और 'दृश्यम 2' (हिंदी) बने। खास बात यह है कि सीक्वल मूल फिल्म से भी बड़े हिट साबित हुए।
'दृश्यम' के मलयाली और तेलुगु सीक्वल सीधे OTT पर आए, जबकि कन्नड़ और हिंदी थिएटर में। सब ब्लॉकबस्टर रहे। हिंदी में 'दृश्यम 2' 50 करोड़ में बनी थी और वर्ल्डवाइड इसने 342.31 CR कमाए थे।