Hindi

वो फिल्म, जो 7 साल में 7 बार बनी, हर बार रही ब्लॉकबस्टर

Hindi

एक फिल्म, जिसके बन चुके 6 रीमेक

एक ऐसी फिल्म, जिसके रिलीज होते ही इसे 6 अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया और हर भाषा में इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता। जानिए इस फिल्म के बारे में...

Image credits: Social Media
Hindi

कौन-सी है वो फिल्म, जो 7 साल में 7 बार बन चुकी

यह फिल्म है 'दृश्यम'। 2013 में पहली बार यह मलयालम में बनी, जिसमें मोहनलाल लीड रोल और मीना, अंसिबा हसन, एस्थर अनिल, आशा शरत, कलाभावन शाजोन अहम् भूमिका में थे।

Image credits: Social Media
Hindi

'दृश्यम' के ब्लॉकबस्टर होते ही लगी रीमेक्स की कतार

मलयालम फिल्म 'दृश्यम' जैसे ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई, इसके रीमेक की कतार लग गई। सिर्फ 3.5-5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2014 में आए 'दृश्यम' के दो रीमेक

2024 में 'दृश्यम' कन्नड़ में 'दृश्य' और तेलुगु में 'दृश्यम' नाम से बनी। कन्नड़ फिल्म में रविचंद्रन, नव्या नायर, आशा शरत तो तेलुगु मूवी में वेंकटेश मीना और नादिया मुख्य भूमिका में थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2014 में आए 'दृश्यम' के दोनों रीमेक ब्लॉकबस्टर रहे

'दृश्यम' का कन्नड़ रीमेक 100 दिन तक सिनेमाघरों में लगा रहा और ब्लॉकबस्टर हुआ। इसी तरह 6 करोड़ में बने इसके तेलुगु रीमेक ने दुनियाभर में 45.6 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

2015 में 'दृश्यम' का तमिल रीमेक आया

2015 में 'दृश्यम' को तमिल में 'पापनासम' नाम से बनाया गया, जिसमें कमल हासन, गौतमी, आशा शरत मुख्य भूमिका में दिखे। 30 करोड़ में बनी इस फिल्म में वर्ल्डवाइड 45 करोड़ का बिजनेस किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

2015 में ही 'दृश्यम' का हिंदी रीमेक भी आया

2015 में अजय देवगन, तृष्णा कृष्णन और तब्बू को लीड रोल में लेकर 'दृश्यम' का हिंदी रीमेक उसी नाम से बनाया गया। लगभग 48 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 110.40 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2017 में श्रीलंका में 'दृश्यम' का रीमेक रिलीज हुआ

2017 में 'दृश्यम' का श्रीलंकाई रीमेक रिलीज हुआ। सिंहली भाषा में बनी इस फिल्म का टाइटल 'धरमयुद्ध' था। यह इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही कि 100 दिन से ज्यादा थिएटर्स में चलती रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

चीन ने तक बना डाला 'दृश्यम' का रीमेक

चीन में 'दृश्यम' का रीमेक Sheep Without a Shepherd नाम से बना, जो 2019 में रिलीज हुआ। फिल्म ने 199.212 मिलियन डोलर (लगभग 1689.8 करोड़ रुपए) कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अंग्रेजी और कोरियन सिनेमा में भी बन रही 'दृश्यम' की रीमेक

रिपोर्ट्स की मानें तो 'दृश्यम' का रीमेक अंग्रेजी और कोरियन सिनेमा में भी बनाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इनकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

'दृश्यम' के सीक्वल के तीन रीमेक बन चुके

2021 में मलयालम में 'दृश्यम 2' आई। इसके बाद इसके रीमेक 'दृश्य 2' (कन्नड़), 'दृश्यम 2' (तेलुगु) और 'दृश्यम 2' (हिंदी) बने। खास बात यह है कि सीक्वल मूल फिल्म से भी बड़े हिट साबित हुए।

Image credits: Social Media
Hindi

'दृश्यम' के दो सीक्वल डायरेक्टर OTT पर आए थे

'दृश्यम' के मलयाली और तेलुगु सीक्वल सीधे OTT पर आए, जबकि कन्नड़ और हिंदी थिएटर में। सब ब्लॉकबस्टर रहे। हिंदी में 'दृश्यम 2' 50 करोड़ में बनी थी और वर्ल्डवाइड इसने 342.31 CR कमाए थे।

Image credits: Social Media

रामायण के लिए शाकाहारी...सुनते ही भड़की फिल्म की सीता, दे डाली यह धमकी

2024 में देश के इन 6 स्टार ने ली सबसे ज्यादा फीस! बॉलीवुड का सिर्फ एक

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम की कमाई, जान कर रह जाएंगे हैरान

कितने पढ़े-लिखे हैं पुष्पा 2 के ये 7 STAR, कौन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड