रामायण के लिए शाकाहारी...सुनते ही भड़की फिल्म की सीता, दे डाली यह धमकी
Entertainment news Dec 12 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
फिल्म 'रामायण' की सीता साई पल्लवी को आया गुस्सा
डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में माता सीता का रोल कर रहीं साई पल्लवी मीडिया के एक दावे पर भड़क गई हैं। इसमें कहा गया है कि वे फिल्म के लिए शाकाहारी बन गई हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
साई पल्लवी ने सोशल मीडिया पर व्यक्त की निराशा
साई पल्लवी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके बारे में अक्सर बेबुनियाद अफवाहें, मनगढ़ंत झूठ, गलत बयानबाजी प्रचारित की जाती है। लेकिन वे अक्सर चुप रहने का फैसला लेती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
साई पल्लवी के सब्र का बांध टूटा
साई ने लिखा है, "वक्त आ गया कि मैं रिएक्शन दूं। क्योंकि यह लगातार हो रहा है। रुकने का नाम नहीं ले रहा। खासकर मेरी फिल्मों की रिलीज/अनाउंसमेंट/मेरे करियर के यादगार मोमेंट्स के समय।"
Image credits: Social Media
Hindi
साई पल्लवी ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी
बकौल साई, "अगली बार अगर मैंने किसी प्रतिष्ठित मीडिया पेज या व्यक्ति विशेष की ओर से ऐसी मनगढ़ंत घटिया स्टोरी देखी तो आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा।"
Image credits: Social Media
Hindi
क्या था साई पल्लवी को लेकर किया गया दावा
एक तमिल पब्लिकेशन ने दावा किया था कि 'रामायण' के लिए साई पल्लवी ने शाकाहार अपनाया और शाकाहारी खाने को सुनिश्चित करने उन्होंने अपने कुक्स की टीम के साथ यात्रा भी की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर साई पल्लवी को पब्लिकेशन की बात का गुस्सा क्यों आया?
साई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे हमेशा से शाकाहारी हैं। उन्होंने कहा था, "मैं किसी जिंदगी को मरते नहीं देख सकती। मैं किसी और इंसान को चोट नहीं पहुंचा सकती।"
Image credits: Social Media
Hindi
2026 में रिलीज होगी 'रामायण पार्ट 1'
दो पार्ट में बन रही 'रामायण' का पहला पार्ट 2026 में दिवाली पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में साई के साथ रणबीर कपूर, रवि दुबे, सनी देओल और यश जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है।