Hindi

इस साल देश की ये 17 फ़िल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, इनमें बॉलीवुड की सिर्फ एक

2024 में बॉक्स ऑफिस पर कई इंडियन फ़िल्में रिलीज हुई हैं। लेकिन ब्लॉकबस्टर सिर्फ 17 फ़िल्में हुई हैं और इनमें भी बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म है। ये हैं इस साल की सभी 17 ब्लॉकबस्टर मूवी…

Hindi

1. हनुमान

तेजा सज्जा स्टारर यह तेलुगु फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 295.29 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2.प्रेमालू

नसलेन के गफूर और ममिता बीजू जैसे कलाकारों से सजी इस मलयालम फिल्म ने वर्ल्डवाइड 131.5 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म 9 फ़रवरी 2024 को रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

3.Manjummel Boys

शौबिन शाहिर और श्रीनाथ भासी जैसे कलाकारों से सजी यह मलयालम फिल्म 22 फ़रवरी 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 241.03 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

4. Aadujeevitham - The Goat Life

इस मलयालम फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन की मुख्य भूमिका है। फिल्म 28 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी और इसने वर्ल्डवाइड 157.62 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

5.टिल्लू स्क्वायर

29 मार्च 2024 को रिलीज हुई इस तेलुगु फिल्म ने दुनियाभर में 126.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म में सिद्धू जोनलगड्डा और अनुपमा परमेश्वरन की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.Varshangalkku Shesham

दुनियाभर में 81.7 करोड़ रुपए कमाने वाली यह फिल्म मलयालम सिनेमा की मूवी है। 11 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म में प्रणव मोहनलाल और कल्याणी प्रियदर्शन की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

7.आवेशम

यह मलयालम फिल्म है, जिसमें फहाद फाजिल की मुख्य भूमिका है। 11 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 154.8 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

8. Guruvayoorambala Nadayil

16 मई 2024 को रिलीज हुई इस मलयालम फिल्म में निखिला विमल, अनस्वरा राजन और बेसिल जोसेफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 90.17 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

9. महाराजा

यह तमिल है, जो 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म में विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 165.5 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

10.कल्कि 2898 AD

27 जून 2024 को रिलीज हुई इस तेलुगु फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1042.25 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

11.जट एंड जूलियट 3

यह पंजाबी फिल्म है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की मुख्य भूमिका है। 27 जून 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 102.62 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

12.Raayan

धनुष स्टारर यह तमिल फिल्म 26 जुलाई 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 154 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

13..स्त्री 2

यह इस साल की इकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसमें श्रद्धा कपूर और राज कपूर राव की मुख्य भूमिका है। 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 857.15 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

14.Aayante Randam Moshanam (ARM)

यह मलयालम फिल्म 12 सितम्बर 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म में टोनिवो थॉमस और कीर्ति शेट्टी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 107.31 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

15.Kishkindha Kaandam

आसिफ अली और अपर्णा बालामुरली स्टारर यह मलयालम फिल्म 12 सितम्बर 2024 को रिलीज हुई । फिल्म ने दुनियाभर में 76.9 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

16.अमरण

31 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई इस तमिल फिल्म ने वर्ल्डवाइड 332.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

17. पुष्पा 2 : द रूल

दुनियाभर में यह तेलुगु फिल्म 8 दिन 1060.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media

वो फिल्म, जो 7 साल में 7 बार बनी, हर बार रही ब्लॉकबस्टर

रामायण के लिए शाकाहारी...सुनते ही भड़की फिल्म की सीता, दे डाली यह धमकी

2024 में देश के इन 6 स्टार ने ली सबसे ज्यादा फीस! बॉलीवुड का सिर्फ एक

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम की कमाई, जान कर रह जाएंगे हैरान