Hindi

वाह उस्ताद...जब व्हाइट हाउस में परफार्मेंस के लिए मिला खास आमंत्रण

जब पश्चिमी संगीत का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था तो मुंबई से निकला एक युवा तबला की धुन से दुनिया को मोहित कर ग्लोबल आइकन बन गया। दुनिया उसे उस्ताद जाकिर हुसैन के नाम से जानती है।

Hindi

एक ही रात 3 ग्रैमी जीत रचा इतिहास

पूरे करियर के दौरान 5 ग्रैमी अवार्ड विनर उस्ताद जाकिर हुसैन ने 66वें ग्रैमी में एक ही रात 3 ग्रैमी अवार्ड जीत इतिहास रच दिया था।

Image credits: Our own
Hindi

दुनिया के महानतम म्यूजिशियन्स के साथ किया परफार्म

उस्ताद को दुनिया के महानतम संगीतज्ञों के साथ परफार्म करने का मौका मिल चुका है।

Image credits: Our own
Hindi

1992 में ग्रैमी के साथ ग्लोबल दर्शकों तक शास्त्रीय संगीत

ग्रेटफुल ड्रमर मिकी हार्ट के साथ 1992 के उनके प्लैनेट ड्रम ने ग्रैमी पुरस्कार जीता। इससे शास्त्रीय संगीत ग्लोबल दर्शकों तक पहुंचा।

Image credits: Our own
Hindi

फ्यूजन प्रोजेक्ट पर किया काम

उस्ताद जाकिर हुसैन का 1973 का फ्यूजन प्रोजेक्ट अभूतपूर्व रहा। यह अंग्रेजी गिटारवादक जॉन मैकलॉघलिन, वायलिन वादक एल शंकर और तालवादक टी.एच. 'विक्कू' विनायकराम के साथ था।

Image credits: Our own
Hindi

शास्त्रीय संगीत को जैज़ के साथ मिलाया

उस्ताद ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को जैज़ के साथ मिला दिया, एक अनूठी ध्वनि पैदा हुई जो पहले कभी नहीं सुनी गई। पश्चिमी संगीतकारों के साथ मिलकर फ्यूजन और इम्प्रोवाइजेशन पर काम किया।

Image credits: Our own
Hindi

पद्म पुरस्कारों सहित विभिन्न पुरस्कार

उस्ताद जाकिर हुसैन को 1988 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म श्री मिला तो 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण सम्मान।

Image credits: Our own
Hindi

व्हाइट हाउस में परफार्म करने पहुंचे थे स्पेशल इनवाइट पर

जाकिर हुसैन को यूएस के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में ऑल-स्टार ग्लोबल कंसर्ट में परफार्म करने के लिए स्पेशल इनवाइट भेजा था।

Image credits: Our own
Hindi

संगीत जगह स्तब्ध

73 वर्षीय जाकिर हुसैन का निधन रविवार को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में हुआ। वह हृदय संबंधी परेशानियों से दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन पर संगीत जगत स्तब्ध है।

Image credits: Our own

8 साल में बने इस फिल्म के 26 रीमेक, 6 तो एक ही साल में दनादन हुए रिलीज

Pushpa 2 ने तोड़ा बाहुबली 2 का 7 साल पुराना रिकॉर्ड, अब इस मामले नं. 1

Sofia Ansari V/S Neha Malik: बाथटब में हुईं बेकाबू, दिए दनादन पोज

इस साल देश की ये 17 फ़िल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, इनमें बॉलीवुड की सिर्फ एक