Hindi

8 साल में बने इस फिल्म के 26 रीमेक, 6 तो एक ही साल में दनादन हुए रिलीज

Hindi

वो फिल्म, जो रीमेक में सब पर भारी

2016 में रिलीज हुई ड्रामेडी 'Perfetti Sconosciuti' (Perfect Strangers) वो फिल्म है, जिसके नाम सबसे ज्यादा रीमेक बनने का रिकॉर्ड है।

Image credits: Social Media
Hindi

8 साल में 26 बार बन चुके इस फिल्म के रीमेक

'Perfetti Sconosciuti' इटालियन फिल्म है। फिल्म की सफलता और कहानी ने निर्माताओं को इतना अट्रैक्ट किया कि 8 साल में ही इसके 26 ऑफिशियल और 2 अनऑफिशियल रीमेक  बन चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सबसे पहले ग्रीस भाषा में बना 'Perfetti Sconosciuti' का रीमेक

2016 में 'Perfetti Sconosciuti' का पहला रीमेक ग्रीस में Τέλειοι Ξένοι नाम से बना। फिर 2017 में यह स्पेशिश में Perfectos desconocidos नाम से बनाई गई।

Image credits: Social Media
Hindi

2018 में फिल्म 'Perfetti Sconosciuti'6 रीमेक रिलीज हुए

'Perfetti Sconosciuti' के 6 रीमेक 2018 में रिलीज हुए। ये रीमेक तुर्की, फ्रांस, साउथ कोरिया, हंगरी, मैक्सिको और चीन में बनाए गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2019 से 2021 के बीच फिल्म के 11 रीमेक आए

2019 से 2021 के बीच 'Perfetti Sconosciuti' के रीमेक रूस, अर्मेनिया, पोलैंड, जर्मनी, वियतनाम, जापान, स्लोवाकिया, चेक रिपब्लिक, रोमानिया, नीदरलैंड और इजरायल में बनाए गए।

Image credits: Social Media
Hindi

2022 में फिल्म के 4 और 2023 में इसके दो रीमेक रिलीज हुए

2022 में यह फिल्म अरबी में बनी, जो इजिप्ट, लेबनान और UAE में रिलीज हुई। इसी साल नॉर्वे, इंडोनेशिया और अज़रबाइजान में इसके रीमेक बने। 2023 में इसे डेनमार्क और आइसलैंड में बनाया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

2024 में 'Perfetti Sconosciuti' का हिंदी रीमेक रिलीज हुआ

2024 में 'Perfetti Sconosciuti' का हिंदी रीमेक 'खेल खेल में' नाम से बना, जिसमें अक्षय कुमार, फरदीन खान, वाणी कपूर और तापसी पन्नू जैसे कलाकार दिखे थे। फिल्म फ्लॉप रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत में 'Perfetti Sconosciuti' के दो रीमेक अनऑफिशियल भी

भारत में 'Perfetti Sconosciuti' का रीमेक मलयालम में 12th Man और तेलुगु में Richie Gadi Pelli से बनीं, लेकिन इनमें मूल फिल्म को क्रेडिट नहीं दिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

'Perfetti Sconosciuti'के पास है सबसे ज्यादा रीमेक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

2023 में 'Perfetti Sconosciuti' को सबसे ज्यादा रीमेक वाली फिल्म का दर्जा मिला और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। उस वक्त तक इसके 24 रीमेक बन चुके थे।

Image credits: Social Media

Pushpa 2 ने तोड़ा बाहुबली 2 का 7 साल पुराना रिकॉर्ड, अब इस मामले नं. 1

Sofia Ansari V/S Neha Malik: बाथटब में हुईं बेकाबू, दिए दनादन पोज

इस साल देश की ये 17 फ़िल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, इनमें बॉलीवुड की सिर्फ एक

वो फिल्म, जो 7 साल में 7 बार बनी, हर बार रही ब्लॉकबस्टर