अल्लू अर्जुन का टशन-रश्मिका मंदाना की अदा, मुंबई में पुष्पा 2 का जलवा
Hindi

अल्लू अर्जुन का टशन-रश्मिका मंदाना की अदा, मुंबई में पुष्पा 2 का जलवा

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुंबई में पुष्पा 2 का प्रमोशन करने पहुंचे।
Hindi

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुंबई में पुष्पा 2 का प्रमोशन करने पहुंचे।

Image credits: Our own
एयरपोर्ट के बाहर अल्लू अर्जून ने अपना टशन दिखाते हुए पोज दिए।
Hindi

एयरपोर्ट के बाहर अल्लू अर्जून ने अपना टशन दिखाते हुए पोज दिए।

Image credits: Our own
अल्लू अर्जुन इस मौके पर सफेद हुडी वाला ट्रैक सूट कैरी किए थे।
Hindi

अल्लू अर्जुन इस मौके पर सफेद हुडी वाला ट्रैक सूट कैरी किए थे।

Image credits: Our own
Hindi

अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना भी पुष्पा 2 का प्रमोशन करने पहुंची।

Image credits: Our own
Hindi

रश्मिका मंदाना इस मौके पर बिना मेकअप और सिम्पल लुक में नजर आईं।

Image credits: Our own
Hindi

रश्मिका मंदाना ने इस मौके पर फैन्स को फ्लाइंग किस भी दिया।

Image credits: Our own
Hindi

बता दें कि पुष्पा 2 अगले महीने की 5 तारीख को रिलीज हो रही है।

Image credits: Our own

वो 8 फ़िल्में, जो एक ही नाम से बनी, एक को छोड़ सब हुईं HIT

कौन है Divya Prabha जिनका गंदा वीडियो हुआ लीक

Actor बनने से पहले डॉक्टर थे ये 8 Celeb, लिस्ट में Pushpa 2 का STAR भी

भारत की पॉपुलर हीरोइन की लिस्ट आई सामने, सबको पछाड़ NO.1 पर इसका कब्जा