ना Diwali ना दशहरा,इस तारीख को रिलीज हो रही Allu Arjunकी Pushpa 2
Entertainment news Jun 17 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
15 अगस्त की रिलीज़ टली
अल्लू अर्जुन, फहद फ़ासिल और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल की 15 अगस्त की रिलीज को सस्पेंड कर दिया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
त्यौहार के लिए नहीं बनाई पुष्पा 2
इससे पहले ऐसी खबरें थी कि पुष्पा 2: द रूल दशहरा या फिर दिवाली पर रिलीज़ हो सकती है। हालांकि ये दावे झूठे निकले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताई नई तारीख
प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ( mythriofficial ) ने सोमवार 17 जून की शाम को पुष्पा 2 की नई रिलीज डेट का ऑफीशियल ऐलान भी कर दिया है।
Image credits: instagram
Hindi
mythriofficial ने शेयर की फिल्म की रिलीज टलने की वजह
फिल्म मेकर ने अपनी पोस्ट में पुष्पा 2 की रिलीज़ टलने की वजह बताई है। पोस्ट में बताया गया है कि हमने मूवी की हर हिस्से को विश्वस्तरीय बनाने की कोशिश की है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म में ना रह जाए कोई कमी
फिल्म मेकर ने लिखा "हम आपको बेस्ट देने का इरादा रखते हैं। बड़े स्क्रीन पर एक रिमार्कबल एक्सपीरिएंस के लिए इंतजार बढ़ जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
पुष्पा 2 को बड़े स्केल पर किया गया शूट
पुष्पा 2 को इस बार आप और भव्य और बड़े पैमााने पर महसूस कर पाएंगे । इसके पिक्चराइजेशन स्केल को कई लेवल पर बढ़ाया गया है।
Image credits: @mythriofficial instagram
Hindi
इंस्टा पर पोस्टर के साथ बताई नई रिलीज डेट
फिल्म मेकर ने अल्लू अर्जुन की धांसू मूवी का नए पोस्टर के साथ बताया हा कि अब यह मूवी 6 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।