बुधवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मामेरा सेरेमनी हुई। बता दें कि मामेरा सेरेमनी में मामा परिवार से होने वाले दूल्हा-दुल्हन के लिए कपड़े-जेवर और गिफ्ट्स आते हैं।
बुधवार को अंबानी परिवार में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मामेरी सेरेमनी हुई। इस मौके पर अंबानी की होने वाली बहू राधिका बेहद खूबसूरत नजर आईं।
राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी की शुरुआती रस्मों में कस्टम मेड वाइब्रेंट बांधनी लहंगा कैरी किया था। इस लहंगे में राधिका बहुत सुंदर दिख रही थी।
अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट ने मामेरा की रस्म में सोने के तार की जरदोजी रानी गुलाबी क्लासिक कढ़ाई से बना बनारसी ब्रोकेड राई बंधेज लहंगा पहना था। लहंगा बनाने 35 मीटर कपड़ा लगा।
राधिका मर्चेंट ने लहंगा के साथ जो दुपट्टा कैरी किया था उसकी बॉर्डर पर दुर्गा मां का श्लोक कढ़ाई किया हुआ था। इसके साथ विंटेज कोटी ब्लाउज मैच किया था।
आपको बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी के फंक्शन 3 दिन तक चलेंगे। 13 को शुभ आशीर्वाद समारोह और 14 को ग्रैंड रिसेप्शन।
बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी-राधिका की शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों से ट्रेडिशनल अटायर में आने को कहा गया है। अंबानी फैमिली इंडियन कल्चर का पूरा ध्यान रख रही है।
आपको बता दें कि शादी से पहले मुकेश-नीता अंबानी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 2 प्री वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया था। एक फंक्शन जामनगर में हुआ था। वहीं, दूसरा इटली में हुए था।