Hindi

सोने का बांधनी घाघरा, पल्लू पर दुर्गा श्लोक, मामेरा में छाई अंबानी बहू

Hindi

अनंत-राधिका का मामेरा

बुधवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मामेरा सेरेमनी हुई। बता दें कि मामेरा सेरेमनी में मामा परिवार से होने वाले दूल्हा-दुल्हन के लिए कपड़े-जेवर और गिफ्ट्स आते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मामेरा सेरेमनी में खूबसूरत दिखीं राधिका मार्चेंट

बुधवार को अंबानी परिवार में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मामेरी सेरेमनी हुई। इस मौके पर अंबानी की होने वाली बहू राधिका बेहद खूबसूरत नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

खूबसूरत राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी की शुरुआती रस्मों में कस्टम मेड वाइब्रेंट बांधनी लहंगा कैरी किया था। इस लहंगे में राधिका बहुत सुंदर दिख रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

सोने के तारों से बना राधिका मर्चेंट का लहंगा

अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट ने मामेरा की रस्म में सोने के तार की जरदोजी रानी गुलाबी क्लासिक कढ़ाई से बना बनारसी ब्रोकेड राई बंधेज लहंगा पहना था। लहंगा बनाने 35 मीटर कपड़ा लगा।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट को मां दुर्गा का आशीर्वाद

राधिका मर्चेंट ने लहंगा के साथ जो दुपट्टा कैरी किया था उसकी बॉर्डर पर दुर्गा मां का श्लोक कढ़ाई किया हुआ था। इसके साथ विंटेज कोटी ब्लाउज मैच किया था।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी

आपको बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कपल की शादी के फंक्शन 3 दिन तक चलेंगे। 13 को शुभ आशीर्वाद समारोह और 14 को ग्रैंड रिसेप्शन।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत अंबानी-राधिका में ट्रेडिशनल लुक

बताया जा रहा है कि अनंत अंबानी-राधिका की शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों से ट्रेडिशनल अटायर में आने को कहा गया है। अंबानी फैमिली इंडियन कल्चर का पूरा ध्यान रख रही है।

Image credits: instagram
Hindi

जामनगर-इटली में हुई अनंत-राधिका की प्री वेडिंग

आपको बता दें कि शादी से पहले मुकेश-नीता अंबानी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 2 प्री वेडिंग फंक्शन का आयोजन किया था। एक फंक्शन जामनगर में हुआ था। वहीं, दूसरा इटली में हुए था।

Image credits: instagram

7 दिन 700Cr, कल्कि 2898 ए़़डी SRK की इन 2 मूवी को मात देने इतने करीब

शाहरुख़ खान की ये 3 फ़िल्में देख रो पड़ती है Isha Ambani, खुद किया खुलासा

प्रभास से अफेयर ? Disha Patani क्यों नहीं बता रहीं PD tattoo की मीनिंग

Sonakshi Sinha की Honeymoon की पहली तस्वीरें, पूल में दिखा कपल