श्लोका की बहन दीया मेहता जटिया ( स्टाइलिस्ट ) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बड़ी बहन और आकाश अंबानी की पत्नी की शानदार पिक्स शेयर की हैं।
Image credits: @dmjatia instagram
Hindi
श्लोका ने करीना को किया कॉपी
दीया मेहता जटिया ने अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि फिल्म कभी खुशी कभी गम के पॉप्युलर सॉन्ग बोले चूड़ियां में करीना कपूर खान के लुक को श्लोका ने रिक्रिएट किया था ।
Image credits: @dmjatia instagram
Hindi
श्लोका मेहता ने चूज की हैवी वर्क ड्रेस
करीना ने K3G में फ्लेयर्ड पैंट पहनी थी, वहीं श्लोका ने फ्लोरल मोटिफ्स से सजा हुआ लहंगा पहना था । ओम्ब्रे सेफ्रॉन कलर के लहंगा चोली में हैवी वर्क किया हुआ था।
Image credits: @dmjatia instagram
Hindi
श्लोका ने दिए शानदार पोज
वहीं श्लोका ने मोतियों की डोरी वाली बैकलेस हाई-लो चोली का ऑप्शन चूज किया था ।
Image credits: @dmjatia instagram
Hindi
श्लोका के लुक ने किया सरप्राइज़
ंश्लोका मेहता ने मैचिंग दुपट्टे से लुक कंपलीट किया था । दिव्या ने फोटो को कैप्शन दिया, “लुकिंग PHAT!
Image credits: @dmjatia instagram
Hindi
श्लोका के लुक को लेकर हुई खूब माथा- पच्ची
दीया ने बताया कि इस लुक के लिए बहुत सोचा गया, हमने पुराने किसी शानदार लुक को कॉपी करने का फैसला किया था। फिर @manishmalhotra05 'बोले चूड़ियां' लुक को रिक्रिएट किया ।
Image credits: @dmjatia instagram
Hindi
आकाश अंबानी- श्लोका मेहता की लव स्टोरी
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने साथ में स्कूलिंग की है। साल 2019 में दोनों ने रॉयल अंदाज़ में शादी की थी।
Image credits: social media
Hindi
दो बच्चों के पेरेंटस बने आकाश-श्लोका
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने साल 2020 में अपने पहले बेटे पृथ्वी और 2023 में अपनी बेटी वेदा का वेलकम किया है।