Hindi

Kalki 2898 AD 800 करोड़ के क्लब में शामिल, भारत में कमा डाले इतने CR

Hindi

कल्कि 2898 एडीके हाउसफुल जा रहे शो

प्रभास स्टारर  Kalki 2898 AD box office पर मजबूती से जमी हुई  है।

Image credits: Facebook
Hindi

Kalki 2898 AD की ताबड़तोड़ कमाई

sacnilk.com ने कल्कि 2898 AD के दसवें दिन के आंकड़े जाारी कर दिए हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

शनिवार को बढ़ा कलेक्शन

वहीं शनिवार को ( 10 वें दिन ) कल्कि 2898 एडी के कलेक्शन में इजाफा देखा गया है । इस मूवी ने 6 जुलाई को 34.45 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Image credits: instagram
Hindi

पहले वीक में वसूली लागत

कल्कि 2898 एडी ने पहले सप्ताह में 414.85 करोड़ की कमाई की थी। वहीं 10 वें दिन तक ये आंकड़ा भारत में 466 करोड़ को पार कर गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

कल्कि 2898 ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़

 HT की रिपोर्टस के मुताबिक  कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।

Image credits: Facebook
Hindi

ओपनिंग डे पर कल्कि की कमाई

कल्कि 2898 AD ने 27 जून को अपने शुरुआती दिन में 95.3 करोड़ कमाए थे ।

Image credits: Facebook
Hindi

वर्किंग डे पर भी नहीं रुकी कमाई

वहीं कल्कि 2898 एडी ने 9वें दिन ( शुक्रवार, 5 जुलाई )  16.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram

Janhvi Kapoor के पापा दिखने लगने लगे Young, धांसू लुक ने किया सरप्राइज

कितनी पढ़ी-लिखी हैं राधिका मर्चेंट, जानिए कितनी संपत्ति की हैं मालकिन?

Anant-Radhika के संगीत में पहुंचे ये 18 स्टाइलिश कपल, कई ने लूटी महफ़िल

Anant की जैकेट में लगा है असली GOLD, तो इससे सजा है Radhika का लहंगा