मशहूर सिंगर और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। हालांकि, अभी यह साफ़ नहीं है कि वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं।
अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1954 को कर्नाटक के कारवार में हुआ। उनके सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'अभिमान' (1973) से हुई, जिसमें अमिताभ बच्चन- जाया भादुड़ी की मुख्य भूमिका थी।
अनुराधा पौडवाल को फिल्म 'कालीचरण' से बड़ा ब्रेक मिला। सुभाष घई की इस फिल्म में उन्होंने 'एक बटा दो, दो बटा चार' को आवाज़ दी थी। इसके बाद अनुराधा ने एक से बढ़कर एक गाने गाए।
अनुराधा पौडवाल की शादी एसडी बर्मन के असिस्टेंट रहे अरुण पौडवाल से हुई। दोनों के दो बच्चे (बेटी कविता और बेटा आदित्य) हुए। लेकिन 1 नवम्बर 1991 को अरुण का असमय निधन हो गया।
2020 में अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया। आदित्य उस वक्त महज 35 साल के थे। जवान बेटे की मौत ने अनुराधा पौडवाल को झकझोर कर रख दिया था।
दावा किया जाता है कि अरुण पौडवाल की मौत के बाद अनुराधा की नजदीकियां टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार संग बढ़ गई थीं। हालांकि, इस बात के कोई सबूत मौजूद नहीं हैं।
अनुराधा पौडवाल जब करियर की पीक पर थीं, तब उन्होंने फैसला लिया कि वे सिर्फ टी-सीरीज के लिए गाएंगी। उन्होंने 10 साल से ज्यादा समय तक लगातार टी-सीरीज के लिए ही गाने गाए।
अनुराधा पौडवाल ने एक वक्त पर भक्ति गीत गाने शुरू किए और 5 साल तक फिल्मों और दूसरी कंपनी (टी-सीरीज के अलावा) के लिए गाने नहीं गाए। इसके चलते उनका करियर ढलान पर आ गया।
अनुराधा पौडवाल की पॉपुलैरिटी ऐसी थी कि लोग उनमें दूसरी लता मंगेशकर को देखने लगे थे। लेकिन सिर्फ टी-सीरीज और भक्ति गीतों तक सीमित होने की वजह से वे यह मुकाम पाने से चूक गईं।
अनुराधा पौडवाल ने सिंगिंग करियर में सिर्फ हिंदी ही नहीं पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया और नेपाली में भी गाने गाए हैं। उन्हें 4 फिल्मफेयर, एक नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।