Hindi

वह एक गलत फैसला और बर्बाद हो गया अनुराधा पौडवाल का अच्छा-खासा करियर

Hindi

BJP में आईं अनुराधा पौडवाल

मशहूर सिंगर और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। हालांकि, अभी यह साफ़ नहीं है कि वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कर्नाटक में पैदा हुईं अनुराधा पौडवाल

अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1954 को कर्नाटक के कारवार में हुआ। उनके सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'अभिमान' (1973) से हुई, जिसमें अमिताभ बच्चन- जाया भादुड़ी की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'कालीचरण' से अनुराधा पौडवाल को बड़ा ब्रेक मिला

अनुराधा पौडवाल को फिल्म 'कालीचरण' से बड़ा ब्रेक मिला। सुभाष घई की इस फिल्म में उन्होंने 'एक बटा दो, दो बटा चार' को आवाज़ दी थी। इसके बाद अनुराधा ने एक से बढ़कर एक गाने गाए।

Image credits: Social Media
Hindi

अरुण पौडवाल से हुई अनुराधा की शादी

अनुराधा पौडवाल की शादी एसडी बर्मन के असिस्टेंट रहे अरुण पौडवाल से हुई। दोनों के दो बच्चे (बेटी कविता और बेटा आदित्य) हुए। लेकिन 1 नवम्बर 1991 को अरुण का असमय निधन हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटे की मौत ने अनुराधा पौडवाल को झकझोरा

2020 में अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया। आदित्य उस वक्त महज 35 साल के थे। जवान बेटे की मौत ने अनुराधा पौडवाल को झकझोर कर रख दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या गुलशन कुमार संग बढ़ी थीं नजदीकियां

दावा किया जाता है कि अरुण पौडवाल की मौत के बाद अनुराधा की नजदीकियां टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार संग बढ़ गई थीं। हालांकि, इस बात के कोई सबूत मौजूद नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुराधा पौडवाल का वह एक गलत फैसला

अनुराधा पौडवाल जब करियर की पीक पर थीं, तब उन्होंने फैसला लिया कि वे सिर्फ टी-सीरीज के लिए गाएंगी। उन्होंने 10 साल से ज्यादा समय तक लगातार टी-सीरीज के लिए ही गाने गाए।

Image credits: Social Media
Hindi

भक्ति गीतों के लिए फिल्मों से दूरी बनाई

अनुराधा पौडवाल ने एक वक्त पर भक्ति गीत गाने शुरू किए और 5 साल तक फिल्मों और दूसरी कंपनी (टी-सीरीज के अलावा) के लिए गाने नहीं गाए। इसके चलते उनका करियर ढलान पर आ गया।

Image credits: Social Media
Hindi

दूसरी लता मंगेशकर बनते-बनते रह गईं अनुराधा पौडवाल

अनुराधा पौडवाल की पॉपुलैरिटी ऐसी थी कि लोग उनमें दूसरी लता मंगेशकर को देखने लगे थे। लेकिन सिर्फ टी-सीरीज और भक्ति गीतों तक सीमित होने की वजह से वे यह मुकाम पाने से चूक गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

कई भाषाओं में गाए अनुराधा पौडवाल ने गाने

Image credits: Social Media
Hindi

कई भाषाओं में गाए अनुराधा पौडवाल ने गाने

अनुराधा पौडवाल ने सिंगिंग करियर में सिर्फ हिंदी ही नहीं पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया और नेपाली में भी गाने गाए हैं। उन्हें 4 फिल्मफेयर, एक नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

Image credits: Social Media

LWF में Shruti Haasan ने उड़ाया गर्दा, नेचुरल थीम पर दिए स्टाइलिश पोज

Ambani पार्टी की शान है ये सेलेब्रिटी, शामिल होने वसूलता है इतनी रकम

Ambani की पार्टी में PC का जलवा, इन बॉलीवुड डीवा ने दिखाया किलर लुक

74 दिन में 7 इंडियन फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में पहुंचीं, इनमें 4 साउथ की