Orhan Awatramani ( Orry) ने अपनी इनकम के बारे में खुलासा किया है।
Image credits: social media
Hindi
ओरी ने किया बड़ा खुलासा
औरी ने हाल ही में स्टोरीबोर्ड18 के साथ एक इंटरव्यू में अपने काम और पेमेंट के बारे में खुलासा किया है ।
Image credits: Instagram
Hindi
औरी ने बताया कि वे लोगों की खुशी के लिए काम करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ओरहान ने बताया कि "फिलहाल, उनका मोटिव खुशियां बांटना है।"
Image credits: social media
Hindi
औरी ने बताया अपना प्रोफेशन
बॉलीवुड की पार्टियों में अपने लुक से सुर्खियां बटोरने वाले औरी का काम ही इवेंट में शामिल होना है। इसके लिए वे भारी- भरकम फीस भी वसूलते हैं।
Image credits: social media
Hindi
औरी पार्टियों में शामिल होने वसूलते हैं मोटी रकम
Orhan Awatramani एक पार्टी में शामिल होने के लिए 15 से 30 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ओरी अपनी मौजूदगी से बढ़ाते हैं पार्टियों की रौनक
औरी ने बताया कि उन्हें इवेंट, शादियों में पार्टीसिपेट करने के लिए 15 से 30 लाख रुपये मिलते हैं। "लोग मुझे शादियों में बुलाते हैं और मुझे पेमेंट करते हैं। ।
Image credits: Orhan Awatramani, Orry instagram
Hindi
गेस्ट नहीं फ्रेंड की तरह ट्रीट करते हैं ऑर्गेनाइजर
औरी ने बताया लोग मुझे गेस्ट के रूप में नहीं, बल्कि फ्रेंड के तौर पर इन्वाइट करते हैं। वे मुझे अपने इवेंट में शामिल कराना चाहते हैं।