Entertainment news

इन 18 OTT ऐप पर अब कभी नहीं देख पाएंगे बोल्ड कॉन्टेन्ट

Image credits: Social Media

हंटर्स (Hunters)

सरकार ने ऑनलाइन अश्लील कंटेंट परोसने वाले हंटर्स ऐप को बैन कर दिया है।

Image credits: Social Media

रैबिट (Rabbit)

रैबिट ऐप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पेश कर रहा था।

Image credits: Social Media

अनकट अड्डा (Uncut Adda)

अनकट अड्डा ऐप को बैन करने का फैसला केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लिया है।

Image credits: Social Media

न्यूफ्लिक्स (Nuefliks)

न्यूफ्लिक्स ऐप भी इस लिस्ट में शामिल है।

Image credits: Social Media

ट्राई फ्लिक्स (Tri Flicks)

ट्राई फ्लिक्स ऐप में भी अश्लील और वल्गर कंटेंट प्रकाशित होते थे।

Image credits: Social Media

एक्स प्राइम (X Prime)

एक्स प्राइम ऐप पर भी देश भर में प्रतिबंध लगा दिया है।

Image credits: Social Media

नियॉन एक्स वीआईपी (Neon X VIP)

नियॉन एक्स वीआईपी ऐप और बाकी ऐप को बैन करने की कई और विभागों-मंत्रालयों से भी राय ली गई है।

Image credits: Social Media

बेशरम्स (Besharams)

विभागों-मंत्रालयों का मानना है कि ये प्लेटफॉर्म्स बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकते थे।

Image credits: Social Media

ड्रीम्स फिल्म्स (Dreams Films)

कई बार दी गई वॉर्निंग के बाद भी ड्रीम्स फिल्म्स नाम की ऐप में ऑबसीन कंटेंट नहीं हटाए जा रहे थे।

Image credits: Social Media

वूवी (Voovi)

इस लिस्ट में वूवी का नाम भी शामिल है।

Image credits: Social Media

येस्मा (Yessma)

इससे पहले इन OTT ऐप्स को कई बार चेतावनी दी गई थी।

Image credits: Social Media

एक्स्ट्रामूड (Xtramood)

12 मार्च को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बैठक में एक्स्ट्रामूड जैसी ऐप को बैन करने का फैसला लिया गया था।

Image credits: Social Media

मूडएक्स (MoodX)

इसमें मूडएक्स का नाम भी शामिल है।

Image credits: Social Media

मोजफ्लिक्स (Mojflix)

मोजफ्लिक्स को भी बैन कर दिया गया है।

Image credits: Social Media

हॉट शॉर्ट्स वीआईपी (Hot Shots VIP)

हॉट शॉर्ट्स वीआईपी ऐप भी इसका हिस्सा है।

Image credits: Social Media

फुगी (Fugi)

फुगी ऐप भी आप कभी नहीं देख पाएंगे।

Image credits: Social Media

चिकूफ्लिक्स (Chikooflix)

चिकूफ्लिक्स नामक ऐप भी इसमें शामिल है।

Image credits: Social Media

प्राइम प्ले (Prime Play)

प्राइम प्ले ऐप को भी बैन कर दिया गया है।

Image credits: Social Media