Hindi

इन 18 OTT ऐप पर अब कभी नहीं देख पाएंगे बोल्ड कॉन्टेन्ट

Hindi

हंटर्स (Hunters)

सरकार ने ऑनलाइन अश्लील कंटेंट परोसने वाले हंटर्स ऐप को बैन कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

रैबिट (Rabbit)

रैबिट ऐप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पेश कर रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

अनकट अड्डा (Uncut Adda)

अनकट अड्डा ऐप को बैन करने का फैसला केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

न्यूफ्लिक्स (Nuefliks)

न्यूफ्लिक्स ऐप भी इस लिस्ट में शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

ट्राई फ्लिक्स (Tri Flicks)

ट्राई फ्लिक्स ऐप में भी अश्लील और वल्गर कंटेंट प्रकाशित होते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्स प्राइम (X Prime)

एक्स प्राइम ऐप पर भी देश भर में प्रतिबंध लगा दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

नियॉन एक्स वीआईपी (Neon X VIP)

नियॉन एक्स वीआईपी ऐप और बाकी ऐप को बैन करने की कई और विभागों-मंत्रालयों से भी राय ली गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेशरम्स (Besharams)

विभागों-मंत्रालयों का मानना है कि ये प्लेटफॉर्म्स बच्चों पर गलत प्रभाव डाल सकते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

ड्रीम्स फिल्म्स (Dreams Films)

कई बार दी गई वॉर्निंग के बाद भी ड्रीम्स फिल्म्स नाम की ऐप में ऑबसीन कंटेंट नहीं हटाए जा रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

वूवी (Voovi)

इस लिस्ट में वूवी का नाम भी शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

येस्मा (Yessma)

इससे पहले इन OTT ऐप्स को कई बार चेतावनी दी गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्स्ट्रामूड (Xtramood)

12 मार्च को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बैठक में एक्स्ट्रामूड जैसी ऐप को बैन करने का फैसला लिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मूडएक्स (MoodX)

इसमें मूडएक्स का नाम भी शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

मोजफ्लिक्स (Mojflix)

मोजफ्लिक्स को भी बैन कर दिया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

हॉट शॉर्ट्स वीआईपी (Hot Shots VIP)

हॉट शॉर्ट्स वीआईपी ऐप भी इसका हिस्सा है।

Image credits: Social Media
Hindi

फुगी (Fugi)

फुगी ऐप भी आप कभी नहीं देख पाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

चिकूफ्लिक्स (Chikooflix)

चिकूफ्लिक्स नामक ऐप भी इसमें शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्राइम प्ले (Prime Play)

प्राइम प्ले ऐप को भी बैन कर दिया गया है।

Image Credits: Social Media